9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Weather Update: मुरादाबाद समेत यूपी के इन जिलों में होगी जबरदस्त बारिश, आ गई मौसम विभाग की चेतावनी

UP Weather Update: मूसलाधार बारिश के बाद उत्तर प्रदेश में मौसम ठीक हो गया है। हालांकि, मेघ बरसने के बाद उमस लोगों की परेशानी का सबब बन जाती है। इस बीच मौसम विभाग ने बताया है कि यूपी में अभी बारिश का सिलसिला ऐसे ही जारी रहेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
There will be heavy rain in these districts of UP including Moradabad

UP Weather Update Today

UP Weather Update Today: इन दिनों यूपी में मूसलाधार बारिश हो रही है। रविवार को तो मुरादाबाद समेत प्रदेश के कई हिस्सों जबरदस्त बारिश हुई। इस बीच मौसम विभाग ने नया अपडेट दिया हैi मौसम विभाग के मुताबिक, यूपी में आने वाले दिनों में बारिश का दौर जारी रहेगा। 12 अगस्त यानी आज पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कई जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने की उम्मीद है। इस दौरान दोनों हिस्सों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग की चेतावनी

मौसम विभाग की मानें तो सोमवार यानी आज मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर, बिजनौर जिले में भारी बारिश हो सकती है। इसके साथ ही मऊ, बलिया, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थ नगर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, इटावा, औरैया और उसके आसपास के इलाकों में भी गरज चमक के साथ भारी बारिश होने की उम्मीद है। आपको बता दें, रविवार से ही यूपी के ज्यादातार हिस्सों में मौसम का मिजाज बदल गया है। लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद समेत कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हुई है।

बारिश बाढ़ और सैलाब का कहर

आपको बता दें, बारिश की वजह से उत्तर प्रदेश के कई जिलों की सड़के तालाब में तब्दील हो गई है। कई जगहों पर गंगा और सरयू लोगों को डराने लगी है। बाराबंकी में सरयू खतरे के निशान के करीब है। इसके अलावा वाराणसी, प्रयागराज समेत कई जिलों में लोग डरने लगे हैं। इन जिलों में गंगा ने विकराल रूप धारण किया हुआ है। जिसके चलते लोगों को नदी किनारे जाने से मना किया जा रहा है। साथ ही लोगों से अतिरिक्त सावधानी बरतने की अपील भी की जा रही है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग

मौसम समाचार