
मुरादाबाद: मझोला थाना क्षेत्र की चाऊ की बस्ती निवासी भूकन सैनी उर्फ अजीत टेंट हाउस का काम करते हैं। भूकन ने बताया कि देर रात वह पत्नी के साथ छत पर सो रहे थे। रात में एक चोर छत के रास्ते उसके घर में घुस गया। चोर ने सबसे पहले भूकन की पत्नी का मोबाइल चुराया जो छत पर ही उसके पास था। आरोप है कि इसके बाद अंदर जाकर वह कमरे में भूकन की पत्नी की सोने की कंठी, भूकन का पर्स आदि चुरा लिया।
बेड के नीचे बैठ गया
इसी बीच भूकन की नींद खुल गई तो वह नींचे अपना मोबाइल लेने गया। वहां समान बिखरा देखा तो उसे शक हुआ। इसी बीच बेड के नीचे उसने पैर देखे तो वह मेन गेट में ताला लगाकर छत पर चला गया और जीने का दरवाजा बंद कर लिया। बाद में कॉल करके अपने कुछ परिचितों और पड़ोसियों को बुलाकर आरोपी को पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। उसके पास से चोरी का सारा माल भी बरामद कर लिया गया। पकड़ा गया आरोपी युवक मनीष चाऊ की बस्ती का ही रहने वाला है। थाना मझोला इंस्पेक्टर रूपेंद्र गौड़ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Published on:
14 Sept 2019 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
