16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पति-पत्नी के बेड के नीचे बैठकर चोर कर रहा था ये काम, पति की नींद खुली तो देखकर उड़ गए होश

Highlights छत के रास्ते घर में घुसा था आधी रात में अचाकन खुल गयी पति की आंख पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

less than 1 minute read
Google source verification
chor_in_bedroom.jpg

मुरादाबाद: मझोला थाना क्षेत्र की चाऊ की बस्ती निवासी भूकन सैनी उर्फ अजीत टेंट हाउस का काम करते हैं। भूकन ने बताया कि देर रात वह पत्नी के साथ छत पर सो रहे थे। रात में एक चोर छत के रास्ते उसके घर में घुस गया। चोर ने सबसे पहले भूकन की पत्नी का मोबाइल चुराया जो छत पर ही उसके पास था। आरोप है कि इसके बाद अंदर जाकर वह कमरे में भूकन की पत्नी की सोने की कंठी, भूकन का पर्स आदि चुरा लिया।

Akhilesh Yadav के बुलावे पर दूल्‍हा और बाराती बनकर पहुंचे ये सपा नेता

बेड के नीचे बैठ गया

इसी बीच भूकन की नींद खुल गई तो वह नींचे अपना मोबाइल लेने गया। वहां समान बिखरा देखा तो उसे शक हुआ। इसी बीच बेड के नीचे उसने पैर देखे तो वह मेन गेट में ताला लगाकर छत पर चला गया और जीने का दरवाजा बंद कर लिया। बाद में कॉल करके अपने कुछ परिचितों और पड़ोसियों को बुलाकर आरोपी को पकड़ लिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। उसके पास से चोरी का सारा माल भी बरामद कर लिया गया। पकड़ा गया आरोपी युवक मनीष चाऊ की बस्ती का ही रहने वाला है। थाना मझोला इंस्पेक्टर रूपेंद्र गौड़ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।