13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राहत: रेड जोन में शामिल मुरादाबाद में तेजी से ठीक हो रहे मरीज, 13 मरीजों को भेजा गया घर

Highlights =जनपद में अब तेजी से स्वस्थ हो रहे कोरोना मरीज -आज 13 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया -अब 42 मरीजों का चल रहा है इलाज -जनपद में अब तक 116 मरीज संक्रमित मिले

2 min read
Google source verification
discharj.jpg

मुरादाबाद: जनपद में कोरोना संक्रमण की रफ़्तार जिस तरह तेज हुई थी, अब धीरे-धीरे कम होती जा रही है। आज जिला अस्पताल में एल वन अस्पताल में भर्ती 13 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया। सीएमओ डॉ एमसी गर्ग के मुताबिक जनपद में स्थिति नियंत्रण में हैं। इसलिए लोग अभी लॉक डाउन और सरकार के बताये नियमों का पालन करें। जल्द ही हम पूरी तरह कोरोना मुक्त जनपद में शामिल हो जाएंगे।

Bijnor: किसान के घर में धमाके के साथ लगी आग, इस तरह बची पूरे परिवार की जान

143 सैम्पल लिए आज
जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ दिनेश कुमार प्रेमी के अनुसार आज जनपद में 143 सैंपल लिये गये जिसमें प्रमुख रुप से जेल के 7 कैदियों, टीएमयू से 28, सब्जी मंडी से फल एवं सब्जी विक्रेताओं के 40 सैंपल तथा जामा मस्जिद क्षेत्र से 3 बरबलान तथा चाऊ की बस्ती के 9 सैंपल प्रमुख है । डॉक्टर कुलजीत सिंह की टीम ने आज 7 परिवारों के 44 व्यक्तियों को 21 मई तक के लिए होम क्वारंटाइन कराया।

Facebook पर सपा कार्यकर्ताओं को टिप्पणी करना पड़ा भारी, दो सपा कार्यकर्ता हुए बाहर

42 का चल रहा इलाज
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर दीपक वर्मा के अनुसार जनपद में आइसोलेशन वार्ड में 42 व्यक्तियों का उपचार किया जा रहा है तथा जनपद में 59 व्यक्ति क्वारंटाइन है। मंडलीय सर्विलेंस अधिकारी डॉ नवीन रस्तोगी ने विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर सहयोगात्मक पर्यवेक्षण किया तथा कोरोना संक्रमण की रोकथाम में लगी टीमों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिये।अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर प्रमोद कुमार के अनुसार आज जनपद में 74 टीमों ने 3745 घरों में 17681 व्यक्तियों की स्क्रीनिंग की, अब तक जनपद में 108053 घरों में 516253 व्यक्तियों की थर्मल स्क्रीनिंग की जा चुकी है।

कोरोना से मरने वालों के शवों को दफनाने पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया फैसला, मुसलमानों ने ली राहत की सांस

इतने लिए सैम्पल
आईडीएसपी यूनिट मुरादाबाद की रिपोर्ट के अनुसार जनपद में अब तक 2521 सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें से 111 पॉजिटिव पाए गए हैं 1878 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है 376 की रिपोर्ट प्रतीक्षारत है 79 की रिपोर्ट अनिश्चित है तथा 64 के सैंपल रिजेक्ट किए गए हैं। जनपद में अब तक 64 कोरोना पॉजिटिव स्वस्थ हो चुके हैं तथा पांच की मृत्यु हुई है।