29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दून और जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त, कई ट्रेनें बदले हुए मार्ग से जाएंगी

-मंडल में रेल यातायात गड़बड़ाया हुआ है। -18 जून तक कई ट्रेनों को और रद्द किया गया है। -कई ट्रेनों को बदले मार्ग से भी गुजारा जा रहा है।

2 min read
Google source verification
moradabad

दून और जम्मूतवी एक्सप्रेस निरस्त, कई ट्रेनें बदले हुए मार्ग से जाएंगी

मुरादाबाद: भीषण गर्मी ने रेल यात्रियों के सामने दोहरा संकट खड़ा कर दिया है। ट्रैक मेंटिनेंस के चलते पिछले कई महीनों से मंडल में रेल यातायात गड़बड़ाया हुआ है। वहीँ अब फ़ैजाबाद के पास नॉन इंटरलॉकिंग के चलते 18 जून तक कई ट्रेनों को और रद्द किया गया है। जिसमें अब कुल ट्रेनें 33 हो गयीं हैं। जबकि रेल प्रशासन द्वारा कई ट्रेनों को बदले मार्ग से भी गुजारा जा रहा है।

Today Petrol- Diesel Price in Bijnor: महीने के दूसरे हफ्ते में पेट्रोल और डीजल के दामों में हुई बढ़ौतरी, जाने आज के रेट

ये हुईं निरस्त

हावड़ा से देहरादून को जाने वाली दून एक्सप्रेस (13009) और कोलकाता से जम्मूतवी जाने वाली जम्मूतवी एक्सप्रेस (13151) अप लाइन पर 13 से 17 जून तक रद रहेगी। वहीं, डाउन लाइन की दून एक्सप्रेस (13010) और जम्मूतवी से कोलकाता तक संचालित जम्मूतवी एक्सप्रेस (13152) 15 से 19 जून तक निरस्त रहेगी। किशनगंज से अजमेर जंक्शन रवाना होने वाली गरीब नवाज एक्सप्रेस (15715) अप लाइन पर 14 और 16 जून को रद रहेगी। अजमेर से किशनगंज जंक्शन जाने वाली गरीब नवाज एक्सप्रेस (15716) डाउन लाइन पर 17 और 18 जून को निरस्त की गई है। ये सभी ट्रेन बरेली जंक्शन होकर गुजरती हैं।

उमा भारती गुप्ता ब्रदर्स के बच्चों की शादी में हो रही फिजूलखर्ची से नाराज, एक के बाद 12 ट्वीट कर सुनाई खरी-खोटी

सिर्फ लखनऊ तक चलेगी ट्रेन

पुरानी दिल्ली से फैजाबाद के बीच चलने वाली पद्मावत एक्सप्रेस पर भी ब्लॉक का असर पड़ेगा। डाउन लाइन की ट्रेन (14206) 18 जून तक पुरानी दिल्ली से लखनऊ चारबाग स्टेशन तक ही जाएगी। वहीं, वापसी में यह ट्रेन (14205) लखनऊ चारबाग स्टेशन से चलकर पुरानी दिल्ली जाएगी। यानी ट्रेन 13 से 18 जून तक बाराबंकी, दरियाबाद और फैजाबाद स्टेशन नहीं जाएगी।

Ponty Chadha के हाथों में नहीं थी 'लकीर', फिर भी इस तरह बना शराब और सिनेमा का 'बादशाह'

इनका बदला रूट

कुछ ट्रेनों को बदले रूट से गुजारा जाएगा। धनबाद जंक्शन से फैजाबाद स्टेशन के बीच चलने वाली गंगा सतलुज एक्सप्रेस (13307) अपलाइन पर 15 से 17 जून तक वाराणसी से वाया प्रतापगढ़ लखनऊ चारबाग स्टेशन पहुंचेगी। डाउन लाइन पर गंगा सतलुज (13308) लखनऊ से प्रतापगढ़ होते हुए वाराणसी के रास्ते आएगी। सरयू-यमुना एक्सप्रेस (14650) डाउनलाइन पर लखनऊ चारबाग से सुल्तानपुर, जाफराबाद होते हुए शाहगंज से जयनगर को रवाना होगी। दोनों ट्रेन का परिवर्तित रूट भी 15 से 17 जून तक है। वहीं, अप लाइन की सरयू यमुना एक्सप्रेस (14649) शाहगंज से जाफराबाद, सुल्तानपुर होकर लखनऊ के रास्ते अमृतसर जाएगी। इसी तरह टाटानगर से अमृतसर जंक्शन जाने वाली अपलाइन की जलियावालां बाग एक्सप्रेस (18103) भी 17 जून को वाराणसी से प्रतापगढ़ के रास्ते लखनऊ चारबाग पहुंचेगी।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग