
मामा के साथ बर्फ लेने गया था मासूम, रस्ते में हुआ कुछ ऐसा कि घर में मच गयी चीख-पुकार
मुरादाबाद: शहर के मझोला थाना क्षेत्र में में आज सुबह उस समय हंगामा खड़ा हो गया। जब तेज रफ़्तार से आ रही पिकअप वैन ने तीन वर्षीय बच्चे को टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। दुर्घटना गुस्साए लोगों पिकअप में तोड़फोड़ कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह भीड़ को शांत किया और आरोपी ड्राईवर को हिरासत में लिया। जबकि बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
किसानों ने अपनी इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, एडीएम को सौंपा ज्ञापन- देखें वीडियो
मामा के साथ गया बर्फ लेने
थाना मझोला क्षेत्र के जयंतीपुर निवासी मोहम्मद आलम घरों में पुताई का काम करता है। आलम गरीबी की वजह से फ्रिज नहीं खरीद पाया है। इसलिए घर में बाजार से बर्फ लाकर ठंडा पानी किया जाता है।गुरुवार को पड़ी भीषण गर्मी के चलते आलम का 3 वर्षीय बेटा अजहर ठंडा पानी करने के लिए बाजार से 10 रूपये का बर्फ लेने गया था। अजहर के साथ उसका मामा भी मौजूद था मामा भांजे साइकिल पर सवार थे। बताया गया कि जब यह दोनों जयंतीपुर चौकी से आगे निकले तो एक तेज रफ्तार पिकअप चालक ने इनकी साइकिल को टक्कर मार दी।इतना ही नहीं पिकअप का चालक 3 वर्षीय मासूम के सिर पर वाहन का पिछला पहिया चढ़ाते हुए भागने की कोशिश करने लगा।
Video: किताबों के गोदाम में अचानक लगी एेसी भीषण आग, देखकर मची भगदड़
पब्लिक ने पीटा
हादसे के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने आरोपी चालक को वाहन सहित दबोच लिया और उसकी पिटाई करने के बाद पुलिस के हवाले कर दिया। गुस्साए लोगों ने वाहन में भी तोड़फोड़ की।
यूपी के इस जिले में कुत्ते बने आदमखोर, युवक को नोच-नोच कर मार डाला
चालक गिरफ्तार
सीओ सिविल लाइन राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Published on:
27 Jun 2019 05:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
