8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tomato Rate : मुरादाबाद में नासिक से पहुंचने लगा टमाटर, भाव में दिखने लगी गिरावट

Tomato Rate: मुरादाबाद में पिछले एक सप्ताह में टमाटर के भाव में करीब 100 रुपये की कमी आई है। इससे लोगों ने कुछ राहत जरूर महसूस की है।

less than 1 minute read
Google source verification
Tomato prices started decreasing coming from Nashik in Moradabad

नासिक से टमाटर आने की वजह से दामों में गिरावट देखने को मिल रही है।

Tomato Rate: मुरादाबाद में नासिक से टमाटर की आवक शुरू होने के साथ इसके बढ़े दाम में आंशिक कमी आई है। रविवार मंडी समिति में थोक में टमाटर 100 से 120 रुपये प्रति किलो तक बिका। खुले बाजार में भी टमाटर का भाव 120 रुपये से लेकर 140 रुपये तक आ गया।

करीब 32 क्विंटल टमाटर मंडी में आया। तीन क्रेट टमाटर मंडी प्रशासन ने भी फुटकर ग्राहकों को 100 रुपये में बिकवाया। नासिक से टमाटर की आवक शुरू हो गई है। हिमाचल, देहरादून के अलावा रविवार नासिक से भी करीब 50 क्रेट टमाटर यहां आया।

10 रुपये किलो कम हुए टमाटर
मंडल मुख्यालय की मझोला स्थित मंडी में रविवार 32 क्विंटल कुल टमाटर आया। हालांकि मांग के हिसाब से टमाटर की आवक अभी भी काफी कम है, लेकिन इसके बाद भी रविवार टमाटर के भाव थोक में करीब 10 रुपये किलो कम हुए। टमाटर के यह दाम अभी भी अधिक हैं।

पिछले एक सप्ताह में फुटकर दामों में करीब 100 रुपये की कमी आई है। इससे आम लोगों ने कुछ राहत महसूस की है। मंडी निरीक्षक महादेवी ने बताया कि मंडी में रविवार कुल 32 क्विंटल टमाटर आया। शासन के निर्देश पर मंडी प्रशासन की ओर से टमाटर के बढ़ते भाव को कम करने के उद्देश्य से रविवार पांचवें दिन भी स्टॉल लगाकर 100 रुपये प्रति किलो की दर से तीन क्रेट टमाटर बिकवाया गया।

यह भी पढ़ें: 100 रुपये किलो टमाटर बिकवाने के लिए लगाए गए स्टाल, 30 मिनट में बिक गया 60 किलो टमाटर


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग