बीजेपी MP राम शंकर कठेरिया को दो साल की सजा, खतरें में सांसदी, 12 साल पुराना मामला
राशन की दुकान जैसे लाइन लगा खरीदा टमाटर
शासन के निर्देश पर मंडी प्रशासन टमाटर के बढ़ते भाव को कम करने के उद्देश्य से स्टाल लगवाकर 100 रुपये किलो की दर से टमाटर बिकवाने का काम कर रहा है। शनिवार को भी मंडी सचिव ज्योति चौधरी के निर्देशन में मंडी निरीक्षक महादेवी की देखरेख में मंडी गेट के पास बैनर लगाकर 100 रुपये प्रति किलो की दर से 60 किलो टमाटर बेचा गया। मंडी प्रशासन के स्टाल लगाते ही वहां काफी लोग पहुंच गए। सभी पहले टमाटर खरीदने के चक्कर में धक्कामुक्की करने लगे। इस पर मंडी प्रशासन को उनकी लाइन लगवानी पड़ी। जिसके बाद लोगों ने लाइन में लग कर टमाटर खरीदा। किसी भी व्यक्ति को एक किलो से अधिक टमाटर नहीं दिया गया।