9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Tomato News: 100 रुपये किलो टमाटर बिकवाने के लिए लगाए गए स्टाल, 30 मिनट में बिक गया 60 किलो टमाटर

Tomato News: शुक्रवार को मंडी समिति प्रशासन की ओर से 100 रुपये किलो टमाटर बिकवाने के लिए स्टाल लगाए गए। इसके बाद सिर्फ 30 मिनट में ही 60 किलो टमाटर बिक गए।

2 min read
Google source verification
Tomatoes stalls set up price of 100 RS  60 kg tomatoes sold in 30 minutes

सस्ते टमाटर खरीदने के लिए भारी संख्या लोग मंडी में पहुंचे।

Tomato News: मुरादाबाद में टमाटर के भाव को नियंत्रित करने के लिए मंडी प्रशासन लगातार तीन दिन से प्रयास कर रहा है। शुक्रवार को भी मंडी समिति प्रशासन की ओर से 100 रुपये किलो टमाटर बिकवाने के लिए लगाए गए स्टाल पर सिर्फ 30 मिनट में ही 60 किलो टमाटर बिक गए। सस्ता टमाटर खरीदरने के लिए लोगों ने लाइन लगाकर टमाटर खरीदा।

थोक मंडी में टमाटर के भाव में हल्की कमी देखने को मिली। मंडी समिति में टमाटर की सप्लाई में भी बढ़ोतरी हुई। करीब 200 क्रेट टमाटर यहां थोक मंडी में आया। जबकि जिले में 6000 क्रेट और सिर्फ मुरादाबाद शहर में ही 500 क्रेट टमाटर की डिमांड है।

थोक मंडी में मध्यम श्रेणी का टमाटर 150 रुपये से लेकर 170 रुपये तक तथा उच्च कोटि का टमाटर 180 रुपये से लेकर 200 रुपये किलो तक बिका। फुटकर सब्जी विक्रेताओं ने मध्यम श्रेणी का टमाटर 180 रुपये से 200 रुपये किलो तक तथा उच्च कोटि का टमाटर 200 रुपये से 220 रुपये प्रति किलो तक बेचा।

यह भी पढ़ें: बीजेपी MP राम शंकर कठेरिया को दो साल की सजा, खतरें में सांसदी, 12 साल पुराना मामला
राशन की दुकान जैसे लाइन लगा खरीदा टमाटर
शासन के निर्देश पर मंडी प्रशासन टमाटर के बढ़ते भाव को कम करने के उद्देश्य से स्टाल लगवाकर 100 रुपये किलो की दर से टमाटर बिकवाने का काम कर रहा है। शनिवार को भी मंडी सचिव ज्योति चौधरी के निर्देशन में मंडी निरीक्षक महादेवी की देखरेख में मंडी गेट के पास बैनर लगाकर 100 रुपये प्रति किलो की दर से 60 किलो टमाटर बेचा गया।

मंडी प्रशासन के स्टाल लगाते ही वहां काफी लोग पहुंच गए। सभी पहले टमाटर खरीदने के चक्कर में धक्कामुक्की करने लगे। इस पर मंडी प्रशासन को उनकी लाइन लगवानी पड़ी। जिसके बाद लोगों ने लाइन में लग कर टमाटर खरीदा। किसी भी व्यक्ति को एक किलो से अधिक टमाटर नहीं दिया गया।

इसके बाद भी 60 किलो टमाटर 30 मिनट में बिक गया। इससे लाइन में लगे करीब दस लोगों का नंबर आने से पहले ही मंडी प्रशासन का टमाटर खत्म हो गया। जिन्हें सस्ते दर पर टमाटर मिल गया वह मंडी प्रशासन के प्रयास से खुश नजर आए।

यह भी पढ़ें: Rampur News: राहुल गांधी की सजा पर रोक से गदगद हुए कांग्रेसी, खुशी में बांटे टमाटर


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग