6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कांवड़ यात्रा 2018: अगले तीन दिन तक भूल कर भी न गुजरें इन हाइवे से

पुलिस और यातायात पुलिस ने दिल्ली रोड व हरिद्वार रोड पर पूरी तरह आज से डायवर्जन लागू कर दिया है।

2 min read
Google source verification
moradabad

Shiv Shraddha Kawad Yatra

मुरादाबाद: सावन के तीसरे और चौथे सोमवार को कांवरियों की भीड़ को देखते हुए पुलिस और यातायात पुलिस ने दिल्ली रोड व हरिद्वार रोड पर पूरी तरह आज से डायवर्जन लागू कर दिया है। जो आज सुबह से अगले दो दिन तक रहेगा। इस दिन सभी बड़े वाहन गुजरे हुए मार्ग से गुजारे जायेंगे। वहीँ उन्होंने आम लोगों से भी ट्रैफिक चार्ट फालो करने की अपील की है। एसपी ट्रैफिक सतीश चन्द्र ने बताया कि कांवर के साथ ही स्टेशन रोड पर सीवर का काम चल रहा है। इसलिए किसी भी स्थिति से बचने के लिए डायवर्जन प्लान तैयार किया गया है। ताकि किसी को कोई दिक्कत न हो। ये प्लान इस सोमवार के साथ ही अगले सोमवार को भी लागू रहेगा।

बड़ी खबर: यूपी में फिर मॉब लिंचिंग, चोरी के शक में युवक को पीट-पीटकर बेरहमी से मार डाला

इस तरह रहेगा प्लान

1-काशीपुर/ठाकुरद्वारा की तरफ से आने वाली प्राईवेट बसें काशीपुर तिराहा तक आयेगी और वही से वापस जायेगी।
2-स्वार टाण्डा से आने वाली प्राईवेट बसें भी काशीपुर तिराहा की आयेगी और वही से वापस जायेगी।
3-सम्भल/बिलारी से आने वाली प्राईवेट बसें ट्रान्सपोर्ट नगर तक आयेगी एवं वही से वापस जायेगी।
4-दिल्ली रोड पर अमरोहा की तरफ से आने वाली मिनी बसें चौधरी चरण सिंह चौक तक आयेगी एवं वही से वापस जायेगी
5-कॉठ रोड से आने वाली प्राईवेट बसें किला तिराह (नई तहसील) तक आयेगी एवं वही से वापस जायेगी।
6- रामपुर से मुरादाबाद की ओर आने वाले वाहन वाया शाहाबाद, बिलारी, कुन्दरकी होते हुये अस्थाई बस स्टैण्ड पंडित नंगला बाइपास कटघर पहुंचेगे तथा इसी मार्ग से वापस होकर रामपुर जायेगें।

बच्चे को कार में बंद कर भूल गए मां-बाप, पुलिस ने ऐसे बचाई जान

इतने दिन तक रहेगी व्यवस्था

यहां बता दें कि रूट डायवर्जन का प्लान कांवड़ यात्रा के साथ ही शुरू हो गया था। लेकिन शहर में सबसे ज्यादा कांवर का रश तीसरे व चौथे सोमवार को देखने को मिलता है। इस बार 26 अगस्त तक सावन का महीना चलेगा। लिहाजा इस दिन तक कांवर यात्रा मानी गयी है। इसी के मद्दे नजर ही प्लान तैयार किया गया। अभी एक साइड में कांवरियों के लिए ही है लेकिन अगर संख्या हुई दो हाइवे के दोनों तरफ से हलके बड़े सभी प्रकार के वाहन बंद कर दिए जायेंगे।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग