scriptMoradabad Accident: मुरादाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, बिजली के पोल से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत | Tragic road accident in Moradabad | Patrika News
मुरादाबाद

Moradabad Accident: मुरादाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, बिजली के पोल से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत

Moradabad Accident: यूपी के मुरादाबाद में बाइक सवार पोल से टकरा गए। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे से परिजनों में कोहरा मच गया।

मुरादाबादOct 01, 2024 / 07:44 am

Mohd Danish

Tragic road accident in Moradabad

Moradabad Accident: मुरादाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा।

Moradabad Accident News: मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के सुरजननगर-जसपुर मार्ग पर देर रात एक बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार रमन (18) और शिवम कुमार (21) की मौत हो गई। हादसे के बाद दोनों के परिवारों में कोहराम मच गया।
पुलिस ने शिवम के पिता देवराज सिंह की तहरीर पर अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के गांव जयनगर निवासी रमन अपने दोस्त शिवम और गांव के रचित के साथ पर्दे पर रामलीला दिखाने का कार्य करते थे। रविवार की रात क्षेत्र के गांव दूल्हापुर में रामलीला दिखाने गए थे।
यहां रामलीला दिखाने के बाद देर रात जब लौटने की तैयारी कर रहे थे तो देखा शिवम की बाइक में पंक्चर था। इस पर शिवम और रमन ने रचित की बाइक ले ली और वहां से निकल गए। रचित पंक्चर बाइक को लेकर उनके पीछे निकला। रात लगभग एक बजे सुरजननगर-जसपुर मार्ग पर गांव मड़ैया के मोड़ के पास शिवम और रमन की बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

Hindi News / Moradabad / Moradabad Accident: मुरादाबाद में दर्दनाक सड़क हादसा, बिजली के पोल से टकराई बाइक, दो युवकों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो