
UP Accident: आगरा हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा..
Agra Highway UP Accident: मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र के मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर बुधवार को एक भयानक सड़क हादसा हुआ। अमरपुरकाशी गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने कॉलेज जा रही तीन एमए छात्राओं से भरे ई-रिक्शा को रौंद दिया। इस हादसे में दो छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक छात्रा और ई-रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गए।
थाना बिलारी के मोहल्ला अब्दुल्ला बाड़ा निवासी शबनम, सहसपुर के चौड़ा खरंजा निवासी फरहा और चांदनी रोज़ाना की तरह बुधवार की सुबह ई-रिक्शा से ग्रामोदय महाविद्यालय व शोध संस्थान जाने के लिए निकली थीं। अमरपुरकाशी गांव के पास छात्राएं ई-रिक्शा से उतरकर किराया चुका रही थीं, तभी अनियंत्रित और तेज रफ्तार डंपर ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। इस हादसे में शबनम और चांदनी की मौके पर ही मौत हो गई। फरहा और ई-रिक्शा चालक राजू गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना पाते ही कोतवाली प्रभारी अमरनाथ वर्मा पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य शुरू किया। घायल छात्राओं को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सरकारी अस्पताल बिलारी पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने शबनम और चांदनी को मृत घोषित कर दिया। हादसे की खबर मिलते ही दोनों परिवारों में कोहराम मच गया।
पुलिस ने मामला दर्ज कर डंपर और चालक की तलाश शुरू कर दी है। मृतक छात्राओं के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की छानबीन जारी है।
Published on:
21 May 2025 10:42 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
