22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, 27-28 जून को बरेली से गाजियाबाद रूट पर ये ट्रेंने हुई रद्द

-ब्लॉक लेकर ट्रैक की मरम्मत की जा रही है। -शुक्रवार को बरेली गाजियाबाद रेल ट्रैक पर काम के चलते पांच ट्रेनें रद्द की गयीं हैं । -आधा दर्जन से अधिक बदले हुए मार्ग से गुजारी जाएंगी।

2 min read
Google source verification
ट्रेंन

ट्रेंन

मुरादाबाद: बीते छह महीने से अधिक समय से रेलवे ट्रैक सुधार पर काम कर रहा है। जिसके तहत मंडल में कई जगह मेगा ब्लॉक लेकर ट्रैक की मरम्मत की जा रही है। जिस कारण बड़ी संख्या में यात्री ट्रेनें रद्द व बदले मार्ग से चल रहीं हैं। इससे भीषण गर्मी में रेल यात्रियों को खासा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अब इसी कड़ी में गुरूवार और शुक्रवार को बरेली गाजियाबाद रेल ट्रैक पर काम के चलते पांच ट्रेनें रद्द की गयीं हैं जबकि आधा दर्जन से अधिक बदले हुए मार्ग से गुजारी जाएंगी।

आज का पंचांग 27 जून 2019: जानिए कब है अभिजीत मुहूर्त और कब लगेगा राहु काल

आठ घंटे का ब्लॉक

मुरादाबाद रेल मंडल के अंतर्गत गाजियाबाद और मुरादाबाद रेलवे लाइन पर बाबूगढ़ और कुचेसर रोड स्टेशनों के बीच सीमित ऊंचाइयों वाले सब-वे के निर्माण के चलते ये ट्रेनें प्रभावित होंगी। रेलवे ने इसकी सूचना जनहित में जारी की है। गाजियाबाद-मुरादाबाद रेल सेक्शन के ट्रैक का ट्रैफिक 28 जून को सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक 8 घंटे तक प्रभावित रहेगा।

एक के बाद एक तीन हत्याओं से थर्राया यूपी का यह शहर

28 जून को रद्द ट्रेनें

12583/12584 लखनऊ-आनंद विहार टर्मिनल-लखनऊ डबल डेकर एक्सप्रेस।

15036/15035 काठगोदाम-दिल्ली जंक्शन-काठगोदाम उत्तरांचल सम्पर्क क्रांति एक्सप्रेस।

25036/25035 रामनगर-मुरादाबाद-रामनगर दिल्ली जंक्शन लिंक एक्सप्रेस।

14044/14043 दिल्ली जंक्शन-कोटद्वार-दिल्ली जंक्शन गढ़वाल एक्सप्रेस।

54055/54056 दिल्ली जंक्शन-मुरादाबाद-दिल्ली जंक्शन पैसेंजर।

VIDEO: यूपी 100 पर किया फोन..मैंने अपनी पत्नी का मर्डर कर दिया है, उसके बाद….

28 को इनका बदलेगा रूट

14321 बरेली- भुज-आला हज़रत एक्सप्रेस रेलगाड़ी को मुरादाबाद-हापुड-गाजियाबाद के बजाय बरास्ता मुरादाबाद-लक्सर-टपरी-गाजियाबाद होकर चलाया जाएगा।

छेड़छाड़ का विरोध करने पर जिस परिवार को दबंगों ने कुचल दिया, उनकी आर्थिक स्थिति जानकर रो देंगे आप

27 को ये बदले हुए मार्ग से चलेंगी

15057 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस को मुरादाबाद-हापुड-गाजियाबाद के बजाय बरास्ता मुरादाबाद-लक्सर-टपरी-गाजियाबाद होकर चलाया जाएगा।

15279 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल पूरबिया एक्सप्रेस रेलगाड़ी को मुरादाबाद-हापुड-गाजियाबाद के बजाय बरास्ता मुरादाबाद-लक्सर-टपरी-गाजियाबाद होकर चलाया जायेगा।

12203 सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस रेलगाड़ी को लखनऊ-मुरादाबाद-गाजियाबाद के बजाय बरास्ता मुरादाबाद-सहारनपुर अम्बाला होकर चलाया जाएगा।

15910 लालगढ-डिब्रूगढ़ अवध असम एक्सप्रेस रेलगाड़ी को गाजियाबाद-हापुड-मुरादाबाद के बजाय गाजियाबाद-टपरी- मुरादाबाद होकर चलाया जाएगा।

छेड़छाड़ का विरोध करने पर गाड़ी चढ़ाने की घटना से सहमा दलित समाज, बाहर निकलने से डर रही लड़कियां

ब्लॉक में ये ट्रेनें रुकरुक कर चलेंगी

15909 डिब्रूगढ़-लालगढ अवध असम एक्सप्रेस को मार्ग में 100 मिनट रोककर चलाया जाएगा।

12558 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ्फरपुर सप्त क्रांति एक्सप्रेस को मार्ग में 15 मिनट रोककर चलाया जाएगा।

28 जून को ब्लॉक में इनका बदला टाइम

12392 नई दिल्ली-राजगीर श्रमजीवी एक्सप्रेस दोपहर 1 बजे की जगह पर दोपहर 2 बजकर 10 मिनट पर रवाना होगी।

14258 नई दिल्ली-वाराणसी काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सुबह 11.35 बजे के स्थान पर दोपहर 2 बजकर 5 मिनट पर रवाना होगी।

54394 गजरौला-मुरादाबाद पैसेंजर दोपहर 2 बजकर 20 मिनट की जगह पर दोपहर 3 तीन बजकर 20 मिनट पर रवाना होगी।