26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाई दूज पर पत्नी को उसके मायके भेजने के लिए नहीं थे पैसे, तो युवक ने पिया जहर

Moradabad News: आर्थिक तंगी से परेशान होकर मुरादाबाद की कोतवाली क्षेत्र निवासी युवक ने जहर पीकर खुदकुशी की कोशिश की। गंभीर हालत में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
Troubled by financial crisis youth from Moradabad drank poison

Moradabad Crime News: शहर की कोतवाली क्षेत्र के बुध बाजार सागर सराय निवासी अरविंद को बुधवार दोपहर गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। बताया गया कि अरविंद दिल्ली की एक कंपनी में काम करता था। दो महीने पहले उसकी नौकरी चली गई तो वह मुरादाबाद आ गया। नौकरी जाने के बाद से बेरोजगार अरविंद के सामने आर्थिक संकट खड़ा हो गया।

यह भी पढ़ें:सफाई मशीन मामले में कोर्ट में पेश हुए अब्दुल्ला आजम, आजम खान की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से हुई पेशी

परिवार में पत्नी अंजू और दो बेटियां भूमि व मानसी हैं। जिला अस्पताल में उपचार के बाद होश में आने पर अरविंद ने बताया कि आर्थिक तंगी से वह परेशान है। दिवाली पर भी पैसे नहीं थे, तो दोस्त से उधार लेकर बच्चों के लिए मिठाई व पटाखे खरीद कर किसी तरह दिवाली मनाई। बुधवार को भाई दूज पर पैसे का जुगाड़ नहीं हुआ। जिस कारण पत्नी को उसके मायके नहीं भेज सका। इसी से परेशान होकर उसने मच्छर मारने वाले लिक्विड पी लिया। जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ गई। बाद में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।