17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मुरादाबाद में ट्रक और बस की जाेरदार टक्कर, दस यात्रियों की माैत 20 से अधिक घायल

आगरा हाईवे पर हुई इस भीषण दुर्घटना में दस यात्रियों की माैत हाे गई। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर दुख जताते हुए घायलों काे मुफ्त इलाज की घाेषणा की है। दुर्घटना काेहरे के कारण हुई। दाेनाें वाहनों की टक्कर हाेने के बाद एक तीसरा वाहन भी इनसे टकरा गया।

2 min read
Google source verification
moradabad_accident.jpg

दुर्घटना के बाद घायलाें काे निकालते राहतकर्मी

पत्रिका न्यूज नेटवर्क

मुरादाबाद ( moradabad news ) शनिवार सुबह आगरा हाईवे ( Agra highway ) पर मिनी बस और कैंटर की टक्कर में दस यात्रियाें की माैत हाे गई और 20 से अधिक घायल हाे गए। घायलों में दस की हालत गंभीर है। यह हाद्सा काेहरे के कारण हुआ। बस और कैंटर की टक्कर के बाद एक तीसरा वाहन भी इनसे टकरा गया। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना पर दुख जताते हुए मृतकाें के परिजनाें काे दाे-दाे लाख रुपये और घायलाें काे इलाज के लिए 50 हजार रुपये की आर्थिक मदद दिए जाने की बात कही है।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद हादसा: शवों को देख बचाव कार्य में जुटे लोगों की भी आंखें हुईं नम, सीएम योगी ने किया मुआवजे का ऐलान

यह दुर्घटना सुबह करीब आठ बजे हुई। एक बस बिलारी से मुरादाबाद आ रही थी। आगरा हाईवे पर काफी काेहरा था। यात्रियाें से भरी बस एक वाहन काे ऑवरटेक कर रही थी इसी दाैरान सामने आ रहे कैंटर से टक्कर हाे गई। टक्कर लगते ही कैंटर पलट गया जबकि बस के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। दुर्घटना में मरने वाले अधिकांश यात्री बस के अगले हिस्से में बैठे हुए थे। दाेनाें वाहनाें के भिड़ने के बाद एक तीसरा वाहन भी तेजी से इनमें टकरा गया। दूसरे हाद्से में बस के पीछे की और बैठे यात्रियों काे भी गंभीर चाेटे आई।

यह भी पढ़ें: राकेश टिकैत के आंसुओं ने दी आंदोलन को धार, गाजीपुर बॉर्डर पर बढ़ी भीड़, इंटरनेट पूरी तरह बंद

दुर्घटना की सूचना मिलते ही मुरादाबाद ( Moradabad ) जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह और एसएसपी प्रभाकर राहत टीम के साथ दुर्घटना स्थल पहुंचे और घायलाें काे क्षतिग्रस्त वाहनाें से निकलवाकर अस्पताल भिजवाया। अस्पताल में चिकित्सकाें ने दस यात्रियाें काे सुबह 11 बजे तक मृत घाेषित कर दिया जबकि अन्य का उपचार चल रहा था। पुलिस मृतकाें की शिनाख्त में जुट गई जबकि घायलाें काे बेहतर उपचार के लिए डॉक्टराें के पैनल काे लगाया गया है।

यह भी पढ़ें: भाजपा ने पंचायत चुनाव से पहले किया वेस्ट यूपी के जिला प्रभारियों का ऐलान, इन दिग्गजों सौंपी कमान

( moradabad accident ) एसएसपी के अनुसार घायलाें काे अस्पताल भिजवाने के बाद हाईवे पर लगे जाम काे खुलवाया गया। क्षतिग्रस्त वाहनाें काे हाइवे से हटवाया गया। मृतकाें की शिनाख्त हाे गई है। मरने वालाें मं अधिकांश बिलारी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

इनकी हुई माैत

36 वर्षीय कमरुद्दीन पुत्र रफीउद्दीन निवासी जुम्मा ढकिया कुंदरकी

35 वर्षीय फिराेज पुत्र बब्बन निवासी टेंट बाजार करबला कुंदरकी

30 वर्षीय गुलाम माेहम्मद पुत्र मेहंदी हसन 30 निवासी टंकी के पास कुंदरकी

35 वर्षीय रिजवान पुत्र आशक हुसैन निवासी कायस्थान माेहल्ला कुंदरकी

24 वर्षीय जितेंद्र पुत्र महेश निवासी गाेविंदनगर कटघर

20 वर्षीय रिजवान पुज्ञ सद्दन निवासी कायस्थान कुंदरकी

40 वर्षीय बस चालक करन सिंह निवासी बुद्धीसेन सफीलपुर बिलारी

क्लीनर विशाल पुत्र मुकेश सुलडी समशाबाद फरुखाबाद

32 वर्षीय अशाेक पुत्र रामसरन निवासी पीपली बिलारी

राजवीर पुत्र लाखन तेवर पट्टी उर्फ काजीपुरा कुंदरकी

ये हैं गंभीर रूप से घायल

वीर सिंह पुत्र सुरभि निवासी चाैधपुर

हरिचंद पुत्र सुम्मेरी निवासी नगलिया जट

जरीफ अहमद पुत्र सागर हुसैन निवासी सहसपुर

चांदी पुत्र मुंशी निवासी सहसपुर

इस्लाम पुत्र सूखा निवासी सहसपुर

आकाश पुत्र छत्रपाल निवासी सहसपुर

अकबर पुत्र मुनव्वर निवासी कुंदरकी

संबंधित खबरें


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग