20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Moradabad News: मुरादाबाद में स्कूल की लापता दो छात्राएं मिलीं, सर्विलांस की मदद से पुलिस ने किया बरामद

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में नामचीन कालेज की दो छात्राओं के लापता होने से कालेज प्रशासन में हड़कंप मच गया। हालांकि, देर रात पुलिस टीम और क्राइम ब्रांच की टीमों ने सर्विलांस की मदद से दोनों छात्राओं बरामद कर लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
UP News, crime, UP crime, murder, daughter murder, police

Moradabad News Today: मुरादाबाद में शहर के एक नामचीन स्कूल की 2 छात्राएं लापता हो गई थी। परिवार के लोगों ने छात्राओं को ढूंढने के लिए पुलिस से मदद की गुहार लगाई। इसी के साथ स्कूल प्रशासन ने परिजनों को जानकारी दी है कि एक छात्रा ने अपनी दादी की मौत का बहाना बनाया था।

छुट्‌टी के बाद घर नहीं लौटीं छात्राएं

यह मामला मुरादाबाद में कांठ रोड पर स्थित स्कूल का था। यहां पढ़ने वाली दो छात्राएं रोजाना की तरह मंगलवार को भी घर से स्कूल के लिए गई थीं। लेकिन छुट्‌टी के बाद भी घर नहीं लौटीं। कुछ देर इंतजार करने के बाद परिजनों को फिक्र हुई तो परिजन बच्चियों को ढूंढते हुए स्कूल तक पहुंचे। स्कूल पहुंचने पर जानकारी हुई कि दोनों छात्राएं तो मंगलवार को सुबह करीब 10 बजे ही स्कूल से जा चुकी हैं।

मोबाइल लोकेशन से छात्राओं को ढूंढा

पुलिस सूत्रों का कहना है कि दोनों छात्रों को पुलिस ने शहर के बाहर से बरामद कर लिया है। देर रात मिली जानकारी पर पुलिस अधिकारीयों ने कुछ बताने से अभी इंकार कर दिया है। पता चला है कि मोबाइल की लोकेशन के आधार पर छात्राओं को ढूंढा।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग