7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, इस रूट पर पांच घंटे का मेगा ब्लॉक, दो ट्रेनें रद्द

-रेल यातायात पूरी तरह पटरी पर नहीं लौट पाया है -यात्रियों के लिए मुश्किल बढ़ना तय है। -ट्रेनों को बीच रास्ते से चलाया जाएगा

2 min read
Google source verification
moradabad

यात्रीगण कृपया ध्यान दें, इस रूट पर पांच घंटे का मेगा ब्लॉक, दो ट्रेनें रद्द

मुरादाबाद: गर्मी की छुट्टियों में अगर रेल के सफर का मूड बना रहे हों तो पहले ये खबर जरुर पढ़ लें। जी हां उत्तर रेलवे के मुरादाबाद मंडल में अभी तक रेल यातायात पूरी तरह पटरी पर नहीं लौट पाया है। पहले से दर्जनों ट्रेनें रद्द चल रहीं थी, वहीँ आज फिर ट्रैक मरम्मत के लिए पांच घंटे का मेगा ब्लॉक लिया गया है। जिसमें दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। जबकि कुछ ट्रेनों को रोक रोककर चलाया जाएगा। जिस कारण यात्रियों के लिए मुश्किल बढ़ना तय है।

सांसद बनते ही सपा नेता आजम खान को अदालत का बड़ा झटका

इतनी देर रहेगा ब्लॉक

रेल अधिकारीयों के मुताबिक तीन से पांच घंटे तक मेगा ब्लाक के कारण दो जोड़ी पैसेंजर ट्रेनें रद रहेगी। जबकि चार अन्य ट्रेनों को बीच रास्ते से चलाया जाएगा। कुंभ और सियालदाह एक्सप्रेस ट्रेनों को रोककर चलाया गया।

अपने स्टूडेंट से दुष्कर्म के आरोपी आईआईटी का असिस्टेंट प्रोफेसर का पुलिस ने कर दिया ये हाल

ये रद्द ट्रेनें

ब्लाक सुबह साढ़े आठ बजे से शुरू होकर शाम साढ़े चार बजे तक चलेगा। लक्सर और मुरादाबाद में काम के चलते लखनऊ से सहारनपुर(54251-52)और बरेली-प्रयाग(54377-78) ट्रेनें पूरी तरह से रद रहेगी। जबकि आलमनगर से शाहजहांपुर और बरेली से शाहजहांपुर के बीच पैसेंजर ट्रेन (55045-46) को शार्ट टर्मिनेट रहेगी। रेलवे के अनुसार ब्लाक के कारण पैसेंजर ट्रेन को सीतापुर कैंट-शाहजहांपुर के बीच रद रहेगी। ये ट्रेन शाहजहांपुर से रोजा तक चलेगी। इसके अलावा हावड़ा से हरिद्वार जाने वाली कुंभ (12369) को 70 मिनट और कोलकत्ता से जम्मूतवी सियालदाह (13151) को शनिवार को रोककर चलाया गया।

पीएम मोदी के इस मंत्री के पूर्व सलाहकार को पुलिस ने किया गिरफ्तार, चौंकाने वाली है वजह

मेगा ब्लॉक का टाइम टेबल

आलम नगर-शाहजहांपुर - सुबह 8.40- दोपहर 1.40

शाहजहांपुर-बरेली - दोपहर 1.20- शाम- 4.20

बरेली-मुरादाबाद -दिन 11.30- दोहपर -2.30

मुरादाबाद-लक्सर - सुबह 10.55- दोपहर 1.55

लक्सर-मुरादाबाद -सुबह 8.10 - दोपहर- 1.10


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग