
Moradabad News: मुरादाबाद में किराया बढ़ोतरी पर यू-टर्न..
Moradabad News In Hindi: मुरादाबाद नगर निगम कार्यकारिणी की बैठक में 488 किरायेदार व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है। बैठक में निगम की दुकानों के किराये में वृद्धि के फैसले को वापस ले लिया गया। साथ ही, नए किराये के निर्धारण के लिए सात दिनों की समय सीमा तय की गई है। महापौर विनोद अग्रवाल की अध्यक्षता में हुई बैठक में किराये की बढ़ोतरी और नामांतरण शुल्क को लेकर लंबी चर्चा हुई, जिसके बाद ध्वनिमत से पुराने फैसले को रद्द कर दिया गया।
बैठक में पार्षद देशरत्न कत्याल ने व्यापारियों की परेशानी को प्रमुखता से उठाया। उन्होंने बताया कि जब दुकानदारों ने नगर पालिका से दुकानें आवंटित कराई थीं, तब उनके किराये को लेकर एक करार हुआ था। इस दौरान उन्होंने प्रीमियम शुल्क भी अदा किया था और किराये की शर्तें तय की गई थीं। इस पर महापौर ने 1978 में हुए उस समय के एग्रीमेंट को पढ़कर सुनाया और आश्वासन दिया कि निगम इस एग्रीमेंट के अनुसार ही कार्रवाई करेगा।
महापौर विनोद अग्रवाल ने अधिकारियों को आदेश दिया कि वे इस एग्रीमेंट और किराये से जुड़े शासनादेशों की जांच करें। इसके लिए सात दिनों का समय निर्धारित किया गया है। इसी रिपोर्ट के आधार पर किराये की नई दरें तय की जाएंगी।
महापौर ने स्पष्ट किया कि शिकमी और वारिसान दुकानदारों को नामांतरण शुल्क के साथ प्रीमियम भी अदा करना होगा। हालांकि, जिन दुकानदारों के पास वैध एग्रीमेंट मौजूद है, उन्हें प्रीमियम राशि नहीं देनी होगी और उनका किराया एग्रीमेंट के अनुसार तय किया जाएगा। वहीं, जिन दुकानदारों के पास कोई एग्रीमेंट नहीं होगा, उन्हें नई दरों के हिसाब से किराया चुकाना होगा, जिसकी घोषणा सात दिनों बाद की जाएगी।
बैठक में मौजूद अधिकारियों ने कहा कि शिकमी और वारिसान दुकानदारों को 31 मार्च तक नोटिस के तहत अपनी राशि का भुगतान करना होगा। नगर निगम के इस फैसले से व्यापारियों को बड़ी राहत मिली है, जबकि नए किराये को लेकर अंतिम निर्णय अगले सात दिनों में लिया जाएगा।
Published on:
25 Mar 2025 08:15 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
