
Double Murder In Moradabad: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में हुई दिल दहलाने वाली घटना के बाद प्रशासन से लेकर स्थानीय लोग सब हैरान हैं। प्रॉपर्टी के विवाद के चलते टीचर चाचा ने अपने ही भतीजे और उसकी पत्नी की गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद वह सीधे भगतपुर थाने पहुंच गया। थाने में पुलिस वालों से बोला कि मुझे गिरफ्तार कर लीजिए, मैं दो लोगों का मर्डर करके आया हूं। इस घटना की सूचना मिलने के बाद DIG मुनिराज जी और SSP हेमराज मीणा समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस प्रशासन ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
संपत्ति को लेकर चल रहा था विवाद
घटना मुरादाबाद के भगतपुर थाना क्षेत्र की है। यहां के निवासी प्रशांत ठाकुर निजी स्कूल में शिक्षक हैं। संपत्ति को लेकर चल रहे विवाद के लिए चाचा प्रशांत ठाकुर ने अपने भतीजे वरुण और उसकी पत्नी बबिता की चाकू से गला रेतकर निर्मल हत्या कर दी। पुलिस अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार वरुण और बबिता की शादी 2 साल पहले हुई थी।
चाकू से बेरहमी से गोदा
DIG मुनिराज जी ने बताया कि दोनों परिवार एक ही कैंपस में रहते थ। संपत्ति को लेकर दोनों में अक्सर विवाद होता रहता था। शनिवार रात किसी बात को लेकर झगड़ा होने के बाद चाचा ने भतीजे और उसकी पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतकों के शरीर पर चाकू के कई घाव मिले हैं। पुलिस ने दोनों बॉडी पोस्टमॉर्टम के लिए भेजी है। जबकि आरोपी को हिरासत में लिया गया है।
Published on:
22 Oct 2023 03:24 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
