
मुरादाबाद। भारत की अंडर 19 ने आज विश्व कप फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। देशभर में लोग अपने तरीके से जीत का जश्न मना रहे है। फाइनल मुकाबले में क्रिकेटर शिवा सिंह के शानदार पदर्शन के बाद मुरादाबाद में लोग जीत के जश्न को दोगुनी खुशी से मना रहे है। क्रिकेटर के घर के बाहर भी मौहल्ले और आस पड़ोस के लोगों ने ढोल नगाड़ो की थाप पर नाचकर और आतिशबाजी फोड़ कर लोग अपनी खुशी जाहिर की तो परिवार के लोग भी इसमें शामिल हुए। कंगारूओं को मिली हार पर क्रिकेटर शिवा सिंह की मां मंजू सिंह और दादा का कहना है कि उन्हे भारत की जीत का पूरा भरोसा था। उनके लिए गर्व की बात है कि बेटे ने अच्छी पारी खेलकर कप दिलाने में अहम भागीदारी निभाई है।
ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हराकर भारत चौथी बार वर्ल्ड चैंपियन बन गया है। मैच में भारत की ओर से मनजोत कालरा ने शानदार शतक बनाया। मनजोत के अलावा इस मैच में भारतीय गेंदबाजों का भी रहा, जिन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पारी को 216 रन पर ही समेट दिया। भारत ने रेकॉर्ड चौथी बार यह खिताब अपने नाम किया है। वर्ल्ड कप को देखने के लिए टीवी से चिपके हुए थे। मैच जीतने के बाद में लोगों ने मिठाई बांटकर और एक दूसरे को गले लगाकर अपनी खुशी का इजहार किया। जीत का चौका लगने पर शिवा की मां भावुक हो गई।
इस मौके पर क्रिकेटर शिवा सिंह की मां मंजू सिंह ने बताया कि उन्हें पूरा विश्वास था कि टीम इंडिया वर्ल्ड कप जरूर जीतेगी। वहीं दादा और बहन वर्तिका भी इससे काफी खुश है। शिवा के दादा राजकुमार सिंह ने कहा कि आज फाइनल में शिवा ने बेहतरीन खेल दिखाया, दो विकेट लिए, साथ ही एक कैच और एक रन आउट भी किया। शिवा ने जो भी उसने ठानी है उसे पूरा किया है।
Updated on:
03 Feb 2018 04:20 pm
Published on:
03 Feb 2018 03:59 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
