30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Board Result 2018: गरीब किसान का बेटा हाई स्कूल में सूबे में आठवें नम्बर पर,बनना चाहता है आईएएस

सचिन यादव ने पूरे उत्तर प्रदेश में आठवां स्थान लिया है। 600 में से 560 नम्बर सचिन ने प्राप्त किये हैं।

2 min read
Google source verification
moradabad

मुरादाबाद:यूपी बोर्ड परीक्षा में हाई स्कूल में मुरादाबाद के डॉक्टर देवेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के छात्र सचिन यादव ने पूरे उत्तर प्रदेश में आठवां स्थान लिया है। मंडल और जिला टॉप भी सचिन यादव ने किया है। 600 में से 560 नम्बर सचिन ने प्राप्त किये हैं।
UP BOARD RESULT: इस बार परीक्षा छोड़ने वाले छात्रों ने भी बनाया था रिकॉर्ड

बच्चों को स्कूल लाने के लिए जिला प्रशासन ने किया एेसा काम , देखें वीडियो


बिलारी थाना क्षेत्र के फत्तेहपुर नत्था गांव बेहद साधारण परिवार में पले बढ़े सचिन के पिता किशनवीर गांव में किसान हैं। रिजल्ट के बाद पूरे परिवार में खुशी की लहर दौड़ गयी है। सभी ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया। सचिन ने बताया कि वो भविष्य में आई ए एस अधिकारी बनना चाहता है। उसे भी शुरू में यकीन नहीं हो रहा था कि उसका प्रदेश में आठवां स्थान आ जायेगा। उसके मुताबिक उसे अच्छे नम्बरों की उम्मीद तो थी। लेकिन ऐसा हो जायेगा अभी यकीन नहीं हो रहा। फिलहाल उसका अगला लक्ष्य इंटर की परीक्षा में इससे भी बढ़िया अंक लाना है।

UP Board Result 2018: मजदूर की बेटी ने कर दिया कमाल, अब नेहा का है आर्इएएस बनने का ख्वाब

UP BOARD RESULT: इंटर में ये रहे अपने-अपने जिले के टॉपर्


यहां बता दें कि इसी गांव और स्कूल के ही अभिषेक ने इंटर की परीक्षा में प्रदेश में तीसरा स्थान हासिल किया है। अभिषेक ने 461 नम्बर प्राप्त किये है। अभिषेक का कहना है कि उन्होंने नियमित अभ्यास को मूल मंत्र मानते हुए पढ़ाई की थी। इस दौरान वह पिछले सालों के प्रश्न पत्रों को नियमित रूप से चैक करते रहे और उनका अभ्यास कर तैयारी में जुटे रहे। अभिषेक के घर में उसके दादा-दादी, माता-पिता, भाई-बहन,बुआ रहते है। अभिषेक अपनी सफलता का श्रेय अपने परिजनों और गुरुजनों को देते है। अभिषेक अब आगे भारतीय सेना में जाना चाहते हैं।

UP Board Result 2018: मिलिए उत्तर प्रदेश की इस टॉपर से, खुशी बयां करते हुए भर आईं पिता की आंखें

UP Board Result 2018: टेलर मास्टर की बेटी ने किया टॉप, रिजल्ट को लेकर कही बड़ी बात

वहीँ उधर रामपुर के मनोरमा हायर सेकेंडरी स्कूल शाहबाद की सीमा ने हाईस्कूल में 92.67 फीसद अंक हासिल कर जिला टॉप कर दिया। कलावती कन्या इंटर कालेज धनेली उत्तरी की आयुषी दूसरे स्थान पर रहीं। परीक्षा परिणाम के बाद टॉपर्स के परिजनों में खुश की लहर दौड़ गई। हाईस्कूल में जिले 28097 छात्र पंजीकृत थे, जिसमें 19186 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। मनोरमा हायर सेकेंडरी स्कूल शाहबाद सीमा और उनके परिजनों को जिला टॉप करने की खबर मिली तो वे खुशी से झूम उठीं। मिठाई वितरित होनी शुरू हो गई। कालेज में भी जश्न मनाया गया। सीमा को छह सौ में से 556 अंक मिले हैं। दूसरे नंबर पर कलावती कन्या इंटर कालेज धनेली उत्तरी आयुषी रहीं। उन्हें 552 अंक मिले। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कालेज मिलक के आदर्श कुमार 548 अंक पाकर तीसरे स्थान पर रहे।

Story Loader