
UP By Polls: आज से नामांकन शुरू, 13 नवंबर को होगी वोटिंग।
UP By Polls: मुरादाबाद के कलक्ट्रेट में बैरिकेडिंग करने के साथ ही त्रिस्तरीय सुरक्षा घेरा बनाने के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। इस दौरान सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी के लिए व्यवस्था की गई है। 13 नवंबर को मतदान होगा।
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि नामांकन स्थल पर त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जिस कक्ष में नामांकन होगा उसे अन्य परिसर से अलग किया गया है। कलक्ट्रेट परिसर व आसपास के इलाके को अलग रखा गया है। प्रत्येक कार्डन में एक-एक सीओ के नेतृत्व में पुलिस टीमें तैनात की गई हैं।
कमिश्नर कार्यालय चौराहा, राजमहल होटल और आंबेडकर पार्क के पास बैरियर लगाए गए हैं। इसके अलावा पूरे क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। कलक्ट्रेट में कंट्रोल रूप में भी बनाया गया है। जहां पुलिसकर्मी आने जाने वालों पर नजर बनाए रखेंगे। नामांकन के दौरान कलक्ट्रेट में तीन सीओ, 25 दरोगा समेत 200 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई है। इनके अलावा पीएसी जवान भी तैनात किए गए हैं।
Published on:
18 Oct 2024 07:03 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
