
UP Crime News In Hindi
UP Crime News In Hindi: एक न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, मुरादाबाद में मूंढापांडे के अपहरण और गोलीकांड मामले की जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, पुलिस की लापरवाही की परतें खुलती जा रही हैं। पीड़ित युवती के पिता का आरोप है कि बहजोई थाने की पुलिस उनसे ही कार बुक कराकर जयपुर में दबिश देने गई थी। दरोगा ने उससे भी 25 हजार लिए थे।
मूंढापांडे के गांव निवासी फर्म कर्मी ने बताया ने बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी 18 जुलाई 2023 को संभल के गांव निवासी युवक के साथ हुई थी। फर्म कर्मी का दामाद डीजे बजाने का काम करता है। आरोपी मुस्लिम अपने साथियों के साथ चार पहिया वाहन लेकर चार मार्च 2024 को बहजोई पहुंच गया था।
डीजे किराये पर बुक कराने के बहाने दामाद के मकान का दरवाजा खुलवा लिया था। इसके बाद आरोपी मुस्लिम और उसके साथी युवती को अगवा कर राजस्थान के जयपुर ले गए थे। इस मामले में बहजोई थाने में केस दर्ज किया गया था। आरोप है कि विवेचक दिनेश कुमार ने 25 हजार रुपये लिए थे।
इसके अलावा पुलिस ने राजस्थान जाने के लिए कार भी दामाद से ही किराये पर बुक कराई थी। पुलिस युवती को राजस्थान से बरामद कर के आई थी। वहां से लौटने के बाद युवती के कोर्ट में बयान कराए थे। पुलिस ने बयान कराने के बाद युवती को परिवार की सुपुर्दगी में दे दिया था। पीड़ित के इन आरोपों की जांच कराने के लिए ही डीआईजी ने रामपुर एएसपी को जांच के आदेश दिए हैं।
Published on:
30 Jun 2024 03:22 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
