7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Nikay Chunav: मुरादाबाद नगर निगम में बीजेपी ने मुस्लिमों पर जताया भरोसा, 54 में से 16 उम्मीदवार उतारे

UP Nikay Chunav: मुरादाबाद नगर निगम में बीजेपी ने स्थानीय समीकरण को साधते हुए मुस्लिमों पर भरोसा जताया है। जिसमें 3 नगर पालिका अध्यक्ष और 13 नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए उम्मीदवार उतारे हैं।

2 min read
Google source verification
photo_6205963778781197785_y.jpg

बीजेपी ने 3 नगर पालिका अध्यक्ष और 13 नगर पंचायत अध्यक्ष के लिए मु्स्लिम उम्मीदवार उतारे हैं।

UP Nikay Chunav: निकाय चुनाव में बीजेपी अपनी नई रणनीति पर काम कर रही है। नई रणनीति के तहत बीजेपी ने मुरादाबाद नगर निगम में मुस्लिम प्रत्याशी पर दांव लगाया है। मुरादाबाद मंडल में 54 नगर निकाय हैं। इसमें एक नगर निगम, 24 नगर पालिका और 29 नगर पंचायत हैं। बीजेपी ने इस बार टिकट बंटवारे में स्थानीय जाति समीकरण को साधने की कोशिश की है।

निकाय चुनाव में बीजेपी ने मुरादाबाद मंडल में मुस्लिमों उम्मीदवार पर अपना भरोसा जताया है। पार्टी ने मंडल में नगर पालिका अध्यक्ष की तीन और नगर पंचायत अध्यक्ष की 13 सीटों पर मुस्लिम उम्मीदवार उतारा है। इन प्रत्याशियों के जरिए बीजेपी ने मुस्लिमों वोटरों को अपने पाले में लाने की कोशिश की है।

यह भी पढ़ें: UP Nikay Chunav: निकाय चुनाव में माफिया अतीक अहमद के परिवार की हुई एंट्री, अली ने जेल से भेजी चिट्ठी
रामपुर नगर पंचायत पर मुस्लिम कैंडिडेट
मुरादाबाद मंडल में 54 नगर निकाय हैं। इसमें एक नगर निगम, 24 नगर पालिका और 29 नगर पंचायत हैं। नगर पंचायत की 29 में से 13 सीटों पर पार्टी ने मुस्लिम चेहरे को ही अपना उम्मीदवार बनाया है। ऐसे ही नगर पालिका अध्यक्ष के तीन प्रत्याशी भी मुस्लिम हैं। इसमें रामपुर, टांडा और अफजलगढ़ नगर पालिका शामिल हैं।

सभासद और पार्षद पर भी मुस्लिम कैंडिडेट
भाजपा ने नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष पद पर मुस्लिम प्रत्याशी उतारे हैं। इसके साथ ही सभासद और पार्षद पद के लिए भी मुस्लिम चेहरों पर दांव लगाया है। मुस्लिम बहुल वार्डों में पार्टी ने मुस्लिमों को ही अपना उम्मीदवार बनाया है।

नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी के मुस्लिम कैंडिडेट





















नगर पालिकाप्रत्याशी
टांडामेहनाज जहां
रामपुरडॉ. मुसर्रत मुजीब
अफजलगढ़, बिजनौरखतीजा

नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी के मुस्लिम कैंडिडेट





























































नगर पंचायतप्रत्याशी
ढकिया, मुरादाबादभूरी
उमरी कला, मुरादाबादरिजवान अहमद
भोजपुर धर्मपुरफरखंदा
केमरी, रामपुरजैतून बेगम
नरपत नगर, रामपुरशाहे आलम खां
जोया, अमरोहाअब्दुल सलाम
सिरसी, संभलकौसर अब्बास
उझारी, अमरोहावसीम अल्वी
नौगांवा सादात, अमरोहामुस्लिमा खातून
मंडावर, बिजनौरमोहम्मद आजमल
जलालाबाद, बिजनौरफिरोजा खातून
सहसपुर, बिजनौरनिशा परवीन
साहनपुर, बिजनौरतासिम राईन

निकाय चुनाव को सेमीफाइनल के तौर पर देख रही है बीजेपी
जानकारों का कहना है कि बीजेपी 2024 लोकसभा को देखते हुए निकाय चुनाव लड़ रही है। 2024 लोकसभा चुनाव में बीजेपी का यूपी के 80 में से 80 सीटें जीतने का लक्ष्य है। ऐसे में तभी यह संभव होगा जब बीजेपी को मुस्लिम मतदाता भी वोट करें। इसी के चलते बीजेपी ने मुस्लिमों कैंडिडेट को टिकट दिए हैं। फिलहाल इन प्रत्याशियों की चुनाव में जीत हार भाजपा की आगे की रणनीति को तय करेगी।

यह भी पढ़ें: UP Nikay Chunav: जानें कौन हैं ओपी सिंह? जिन पर सीएम योगी ने की कारवाई


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग