
पुलिस और बदमाशों में चली एक घंटे तक मुठभेड़, एक सिपाही और बदमाश घायल
अमरोहा. उत्तर प्रदेश में फर्जी एनकाउंटर पर सुप्रीम कोर्ट की सख्ती के बाद भी प्रदेश में बदमाशों का एनकाउंटर बदस्तूर जारी है। ऐसे ही एक एनकाउंटर से अमरोहा जिला शुक्रवार को भूठभेड़ की गोलियों की लड़तड़ाहट से गूंज उठा। दरअसल, बाइक चेकिंग के दौरान बदमाशों को रोकने पर बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी।
इसके बाद पुलिस ने बदमाशों की घेराबंदी कर एनकाउंटर शुरू कर दिया। इस दौरान एक घंटा पुलिस और बदमाशों के बीच दोनों ओर से गोलीबारी चलती रही। इस मुठभेड़ में एक बदमाश और एक सिपाही घायल हो गया। घायल होने के बाद पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार हुए बदमाश पर दो दर्जन से भी ज्यादा मुकद्दमे दर्ज हैं। घायल बदमाश और सिपाही को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।
अमरोहा जनपद के सैदनगली थाना क्षेत्र के सम्भल रोड पर चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार को पुलिस ने रोकने की कोशिश की। इस दौरान बदमाशों ने बाइक को तेज रफ्तार से भागने लगे। पुलिस ने कई बार रुकने की चेतावनी दी, लेकिन बदमाश सैदनगली थाना और हसनपुर पुलिस ने पीछा करके दोनों बदमाशों को अतरासी मार्ग के जंगलों में घेर लिया। पुलिस के मुताबिक यहां भी बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच करीब एक घंटे तक मुठभेड़ चली । पुलिस की इस मुठभेड़ में दोनों और से चली गोली के दौरान मेहदी नाम का एक बदमाश और पुलिसकर्मी धनुज गोली लगने से घायल हो गए।
एसपी सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस से मुठभेड़ में घायल होने के बाद पकड़ में आया बदमाश मेहदी शातिर अपराधी है, जिसके ऊपर दो दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज है। घायल बदमाश नौगांवा सहादत के जब्बार गांव का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिक घायल बदमाश मेहदी एक शातिर बदमाश है और आज भी सुनसान इलाके में किसी लूट की घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहा था।
मुठभेड़ के बाद घायल बदमाश और सिपाही दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है। दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया, जिसको तलाशने के लिए देर रात तक कॉम्बिंग की गयी, लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लगी।
Published on:
07 Jul 2018 12:10 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
