12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा पास करने वाले युवाओं का इस दिन होगा मेडिकल परीक्षण

यूपी पुलिस सिपाही एवं पीएसी भर्ती परीक्षा 2015 में 33337 परीक्षार्थियों का चयन किया गया था

2 min read
Google source verification
UP Police Constable

यूपी पुलिस में सिपाही भर्ती परीक्षा पास कर चुके युवाओं का इस दिन होगा मेडिकल परीक्षण

मुरादाबाद। यूपी पुलिस में सिपाही एवं पीएसी भर्ती परीक्षा दे चुके युवाओं के लिए यह जरूरी खबर है। वर्ष 2015 में हुई सिपाही एवं पीएसी एंट्रेंस एग्जाम में चयनित हो चुके अभ्यर्थियों की मेडिकल परीक्षा कह तिथि तय कर दी गई है। मुरादाबाद पुलिस लाइन में भी मंडल के अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण कराया जाएगा। इसके लिए एग्जाम डेट निर्धारित कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: सपा और बसपा का हुआ गठबंधन, कांग्रेस ने सबको चौंकाया

33337 अभ्यर्थियों का हुआ था चयन

आपको बता दें कि यूपी पुलिस सिपाही एवं पीएसी भर्ती परीक्षा 2015 में 33337 परीक्षार्थियों का चयन किया गया था। अब इनका मेडिकल एग्जाम संबंधित पुलिस लाइन में 12 से 24 जून तक होगा। सभी अभ्यर्थियों के लिए कॉललेटर जारी कर दिए गए हैं। मुरादाबाद मंडल से भी 776 युवाओं का मेडिकल चेकअप कराया जाएगा। इसके लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

यह भी पढ़ें: पत्रिका अभियान: डंपिंग ग्राउंड की वजह से 10% गिरे नोएडा में प्रॉपर्टी के दाम

पुलिस लाइन सभागार में होगा मेडिकल परीक्षण

मुरादाबाद मंडल में बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और संभल से अभ्यर्थी आएंगे। इनमें बिजनौर से 303, अमरोहा से 257, मुरादाबाद से 106, रामपुर से 40 और संभल से 70 लोगों का चयन किया गया था। इन सभी युवाओं का मेडिकल परीक्षण मुरादाबाद की पुलिस लाइन स्थित सभागार में होगा।

यह भी पढ़ें:बीच सड़क पर बहन घायल भाई के लिए मांगती रही मदद, नहीं आया कोई आगे, तड़पकर मर गया

ये जांच भी होंगी

परीक्षा में चयनित हुए अभ्यर्थियों का मेडिकल परीक्षण तो होगा ही। इसके साथ ही उनके दस्तावेजों की भी जांच होगी। पुलिस दिए गए पते पर जाकर वेरीफिकेशन के अलावा एलआईयू की भी जांच की जाएगी। इन सभी में खरा उतरने के बाद ही नियुक्ति पत्र दिया जाएगा, जो 26 जून को कामयाब अभ्यर्थी को मिल जाएगा। अपाइंटमेंट लेटर मिलने के बाद अथ्यर्थियों को ट्रेनिंग सेंटर बताया जाएगा, जहां प्रशिक्षण पूरा करने के बाद ही तैनाती मिलेगी। एसपी ट्रैफिक सतीश चंद्र का कहना है कि 1 जुलाई से इनकी ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी। आपको बता दें कि इस सीधी भर्ती में उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा से 617, मध्य प्रदेश के 185, राजस्थान से 47, बिहार से 43, दिल्ली से 13, उत्तराखंड से छह, पंजाब से चार और झारखंड से भी एक अभ्यर्थी पास हुए हैं।

देखें वीडियो: मुरादाबाद में मिडडे मील की वेतन वृद्धि के लिए प्रदर्शन


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग