12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शादी के बाद भी जब भाई की नहीं हुई संतान तो चौंकाने वाली वजह आई सामने, उसके बाद फिर…

मृतक समलैंगिक सम्बन्धों में रह रहा था। जिससे उसका भाई काफी आहत था और उसने इसी से तंग आकर दोस्त के साथ मिलकर भाई की हत्या कर डाली

2 min read
Google source verification
moradabad

शादी के बाद भी जब भाई की नहीं हुई संतान तो चौंकाने वाली वजह आई सामने, उसके बाद फिर...

मुरादाबाद: जनपद की बिलारी पुलिस ने करीब दो महीने पहले हुई युवक की हत्या के मामले में सनसनीखेज खुलासा किया है। युवक की हत्या उसके ही भाई ने की थी। हत्या के पीछे जो वजह बताई जा रही है वो भी बेहद चौंकाने वाली थी। पुलिस के मुताबिक शादीशुदा होने के बाद भी मृतक समलैंगिक सम्बन्धों में रह रहा था। जिससे उसका भाई काफी आहत था और उसने इसी से तंग आकर दोस्त के साथ मिलकर भाई की हत्या कर डाली। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। लेकिन उसका भाई अभी पुलिस गिरफ्त से दूर है।

सपा और बसपा का हुआ गठबंधन, कांग्रेस ने सबको चौंकाया

ऐसे हुई थी वारदात

यहां बता दें कि बिलारी थाना क्षेत्र के तेवरखास गांव में रहने वाले मोहम्द की तीन अप्रैल को हत्या कर शव खेत में फेंका गया था। मोहम्द के परिजनों ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी। शुरुआती जांच में पुलिस को कुछ खास सुराग नहीं मिले और ना ही मृतक मोहम्द की किसी से रंजिश की बात सामने आई। पुलिस ने जब मृतक के परिजनों से जानकारी जुटाई तो कुछ बातों को लेकर पुलिस भी हैरान रह गयी। मामले की जांच परिवार के इर्द-गिर्द रखकर आगे बढ़ाई गई तो पुलिस को अहम सुराग हाथ लगा जिसके बाद घटना का खुलासा हो पाया।

ऑपरेशन ऑल आउट के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी, अवैध शराब का जखीरा बरामद,
दर्जन भर से ज्यादा अपराधी गिरफ्तार

समलैंगिक सम्बन्ध बने हत्या की वजह

जांच के दौरान पुलिस को मालूम हुआ कि मृतक मोहम्द की शादी को कई साल हो गए थे लेकिन अब तक उसके कोई बच्चा नहीं था। साथ ही परिजनों द्वारा जानकारी दी गयी की मृतक के घर पर पिछले बारह साल से गांव का ही रहने वाला भूरा उर्फ शराफत के साथ रहता था। पूछताछ में सामने आया कि मृतक मोहम्द के भूरा से समलैंगिक सम्बन्ध थे और वह पत्नी के बजाय भूरा के साथ ही रहता था। जिसका विरोध परिजन भी करते रहते थे।

जानिये, कौन कर रहा ईद से पहले यूपी का धार्मिक माहाैल बिगाड़ने का प्रयास

भाई ने रची ऐसे साजिश

इस रिश्ते से सबसे ज्यादा अपमानित भूरा का भाई विशारत होता था और ग्रामीण अक्सर उसे ताने देते रहते थे। अपने अपमान का बदला लेने की सोच रहे विशारत ने गांव के ही रहने वाले इरफान को अपने साथ मिलाया। इरफान पर मोहम्द का लाखों रुपये का कर्ज था जिसको लेकर मोहम्द अक्सर उससे तगादा करता था। विशारत और इरफान ने मोहम्द को ठिकाने लगाने की योजना बनाई और मौका देखकर मोहम्द की हत्या कर दी।

बेटियों को बर्थ-डे गिफ्ट देने के लिए मां ने बुक कराए थे फ्लैट पर बिल्डर ने कर दिया कुछ एेसा

भाई अभी फरार

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण उदयशंकर के मुताबिक मृतक मोहम्द ने घर पर अपने और भूरा के लिए अलग से कमरा तैयार करवाया था और समलैंगिक सम्बन्धों के चलते उसकी पत्नी भी उससे नाराज थी। पुलिस ने हत्यारोपी इरफान को गिरफ्तार कर लिया है जबकि अभी विशारत फरार चल रहा है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग