
सख्ती के बाद भी नहीं सुधर पा रहा ट्रेनों का टाइम टेबल,इतनी ट्रेनें हुईं लेट
मुरादाबाद: रेल मंत्री और रेलवे बोर्ड की सख्ती के बावजूद भी अभी ट्रेनों का टाइम टेबल सुधरने का नाम नहीं ले रहा। ज्यादातर ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों की देरी से चल रहीं हैं। जिस कारण गर्मी में यात्रियों के ट्रेन यात्रा किसी यातना से कम नहीं है। सबसे बड़ी बात की ट्रेनों का बिगड़ा शेड्यूल सुधर क्यों नहीं रहा इसका जबाब भी किसी अधिकारी के पास नहीं है। क्यूंकि ट्रेनों को समय पर चलाने के लिए बड़ी संख्या में ट्रेनों को रद्द करने के साथ ब्लाक भी पिछले दिनों लिया गया था। लेकिन हालत अब भी बहुत ज्यादा नहीं सुधरे।
इतनी ट्रेनें हुई लेट
यहां बता दें कि शनिवार को मंडल से गुजरने वाली 49 ट्रेनें लेट हुई। इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों के लेट होने से यात्रियो की परेशानी बढ़ गई। अब सभी ट्रेनों के लेट होने का कारण भी सभी मंडलों को देना होगा। शनिवार को लेट हुई ट्रेनों में से 26 किस कारण से लेट हुई इसके बारे में किसी को जानकारी नहीं है।
ये ट्रेनें हुईं लेट
डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस नौ घंटे
स्यालदाह एक्सप्रेस सवा तीन घंटे
सुहेलदेव एक्सप्रेस तीन घंटे
पद्मावत एक्सपेस ढाई घंटे
इंटरसिटी छह घंटे
अर्चना साढ़े तीन घंटे
अंत्योदय एक्सप्रेस सवा पांच घंटे
दिल्ली फैजाबाद साढे़ चार घंटे
सद्भावना सवा सात घंटे
आनंद विहार मुरादाबाद मेमू सवा चार घंटे
बनारस देहरादून एक्सप्रेस चार घंटे
अमृतसर मेल सवा छह घंटे
दून एक्सप्रेस चार घंटे
बरेली-भुज सवा दस घंटे
हिमगिरी एक्सप्रेस चार घंटे
देहरादून मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस साढ़े नौ घंटे की देरी से चलीं।
ये बताई जा रही वजह
ट्रेनों को स्पीड में दौडाने के लिए इन दिनों सभी मंडलों में पटरियों की मरम्मत का कार्य चल रहा है। इसकी वजह से भी ट्रेनों लेट हो रही हैं। हर मंडल में प्रतिदिन छोटे-छोटे ब्लाक लिए जा रहे हैं। जबकि मेगा ब्लाक के लिए मांग की गई है ताकि बड़े काम एक साथ पूरे कर लिए जाएं, लेकिन रेलवे बोर्ड की ओर से बड़े ब्लाक नहीं दिए जा रहे हैं। अब इसके तहत रणनीति बदल दी गई है। अब बड़े ब्लाक बुधवार को और शुक्रवार को दिए जाएंगे।
14 जोड़ी ट्रेनें पहले से रद्द
अकेले मुरादाबाद मंडल से गुजरने वाली 14 जोड़ी ट्रेनों को तीस जून तक रद्द किया गया है। इसके पीछे रेल ट्रैक की मरम्मत की बात कही गयी है। सबसे ज्यादा दिक्कत मुरादाबाद सहारनपुर रूट पर है। इसलिए इस रूट पर स्पेशल डिमांड पर टीआरटी मशीन से ट्रैक तेजी से बदला जा रहा है।
Published on:
10 Jun 2018 07:14 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
