
18 व 19 जून को होगी सिपाही भर्ती परीक्षा, कोई भी अभ्यर्थी यह पहनकर नहीं दे सकेगा एग्जाम
मुरादाबाद: सूबे की कानून व्यवस्था को और दुरुस्त करने के लिए यूपी पुलिस 41 हजार सिपाहियों की भर्ती करने जा रहा है। जिसके लिए लिखित परीक्षा इस महीने 18 व 19 तारीख को प्रदेश के अलग अलग शहरों में होने जा रही है। मुरादाबाद में करीब 64 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिसके लिए महानगर में 28 केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा को नकलविहीन व शान्ति पूर्वक निपटाने के लिए एसपी देहात उदय शंकर सिंह को नोडल अधिकारी बनाया गया है। उन्होंने परीक्षा संपन्न कराने वाली एजेंसी के साथ ही स्थानीय अधिकारीयों के साथ बैठक कर परीक्षा को लेकर दिशा निर्देश दिए।
इन नियमों का करना होगा पालन
पुलिस लाइन सभागार में सभी परीक्षा केंद्र प्रभारियों के साथ ही टीसीएस कम्पनी के अधिकारी भी मौजूद रहे। इसमें ये बताया गया कि नकल रोकने के लिए परीक्षार्थी की बायोमैट्रिक हाजिरी ली जायेगी ताकि परीक्षार्थी की जगह कोई और परीक्षा न दे पाए। इसके अलावा कोई भी परीक्षार्थी जूते पहन कर परीक्षा कक्ष में नहीं बैठ सकता। साथ ही बड़े बटन की शर्ट की भी मनाही होगी। ताकि कोई इलेक्ट्रोनिक डिवाइस न ले जा सके। यही नहीं परीक्षा पूरी तरह सीसीटीवी की निगरानी में होगी। इसलिए सभी केंद्र व्यवस्थापकों को समुचित व्यवस्था के निर्देश भी दिए गए हैं।
ये रहेगी तैयारी
इसके अलावा परीक्षा केंद्र के बाहर भी परीक्षार्थियों की कड़ाई से चेकिंग की जायेगी। बाहर सुरक्षा बल के साथ ही एक क्यूआरटी टीम भी तैनात की जाएगी। जो किसी भी सूचना पर दो से ढाई मिनट में परीक्षा केंद्र पर पहुंच जायेगी। हर 6 केंद्र पर एक गजटेड अधिकारी को तैनात किया गया है। इसके अलावा महिला पुलिस कर्मियों को भी तैनात किया जाएगा। जिससे महिला परीक्षार्थियों को कोई दिक्कत न हो।
22 लाख हुए थे आवेदन
यहां बता दें कि 41 हजार सिपाही भर्ती के लिए कुल 22 लाख से अधिक आवेदन हुए हैं। परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए और बिना नकल व विवाद के कराने के लिए योगी सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है। इसलिए खुद वरिष्ठ अधिकारी भी लगातार इस पर निगरानी रखेंगे।
Updated on:
03 Aug 2018 03:16 pm
Published on:
13 Jun 2018 09:18 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
