scriptयूपी पुलिस ने इन्हें बनाया स्पेशल ऑफिसर, चारों तरफ हो रही चर्चा | up police made special officers in rampur | Patrika News

यूपी पुलिस ने इन्हें बनाया स्पेशल ऑफिसर, चारों तरफ हो रही चर्चा

locationमुरादाबादPublished: Nov 08, 2018 02:15:08 pm

Submitted by:

Rahul Chauhan

जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने 95 बौद्धिक अशक्तों के माता पिता को विशेष पुलिस अधिकारी ही नहीं बनाया, बल्कि साथ उनको दीपावली के मौके पर मिठाईयां बांटी।

police

यूपी पुलिस ने इन्हें बनाया विशेष अधिकारी, चारों तरफ हो रही चर्चा

रामपुर। जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक रामपुर ने कस्बा टाण्डा के 95 बौद्धिक अशक्तों के माता पिता को विशेष पुलिस अधिकारी ही नही बनाया बल्कि साथ उनको दीपावली के मौके पर मिठाईयां बांटी। इस दौरान डीएम और एसपी ने सभी बैद्धिक अशक्तों के परिवार के सदस्यों को निर्देश दिया कि वह अपने घर के बाहर नेमप्लेट लगाएं।
police
सभी को नेम प्लेट पुलिस द्वारा वितरित की गईं। कई परिवारों ने पुलिस की तख्ती अपने घरों के गेट पर लगा दी हैं, जिसको लेकर परिवार के साथ साथ इलाके के लोग जिले के इन अफसरानों के सराहनीय कार्य को लेकर उनके अच्छे और लंबे जीवन की कामना कर रहें हैं।
police
पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीना ने बताया कि पुलिस का लाल-नीला रंग उनके बौद्धिक अशक्त बच्चों के लिए एक टीके का काम करेगा। लाल नीले रंग की नेमप्लेट उनके घरों पर देख उनके बच्चों पर बुरी दृष्टि रखने वाले भयभीत होंगे। इससे उनके बच्चों पर होने वाले विभिन्न प्रकार के शोषण भी नहीं हो पाएंगे। साथ ही विशेष पुलिस अधिकारी बनने से वे सशक्त महसूस करेंगे।
police
डीएम महेन्द्र बहादुर ने कहा कि हमें अपने ज़िले के पुलिस अधिकारियों पर गर्व है कि पुलिस अधिकारी अपने ज़िले के उन परिवारों का बेहद ख्याल रख रहे हैं। साथ ही उनके खानपान, इलाज़ और उनके बेहतर जीवन जीने के लिए मददगार बन रहे हैं।
police
वहीं सीओ टांडा राहुल कुंवर ने कहा कि मैं जब से इस ज़िले में आया हूं तब से लगातर ऐसे परिवारों को ढूढ़ रहा हूं। समय समय पर पुलिस लाइन, थाना दिवस या कोई अन्य दिवस में जब जब इन परिवारों का मनोबल बढ़ाने के लिए जितने प्रयास होते हैं करता हूं।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो