
सिपाही की हत्या करने वाले इस इनामी बदमाश को पुलिस ने दिवाली की रात एेसे किया काबू
रामपुर।उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में खुद को घिरता देख यूपी पुलिस के सिपाही की हत्या कर फरार हुए इनामी बदमाश को रामपुर पुलिस ने दिवाली की रात दबोच लिया। इतना ही नहीं बदमाश ने पुलिस ने फायरिंग करने का प्रयास किया।लेकिन गोली फंसने की वजह से पुलिस ने आरोपी बदमाश को दबोच लिया।पूछताछ में पता चला है कि आरोपी बदमाश ने 27 सितंबर 2019 बरेली ज़िले के थाना सीबीगंज में तैनात सिपाही संजीव कुमार की हत्या कर फरार हुआ था।उसी दौरान उसके खिलाफ सीबीगंज थाने में नामजद एफआईआर दर्ज हुई थी।तभी से बरेली पुलिस उसे तलाश कर रही थी।काफी प्रयास के बाद जब आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ।तब बरेली एसएसपी ने 25 हज़ार का इनाम रख दिया।
पुलिस ने इस सूचना पर आरोपी इनामी बदमाश को घेरा
पुलिस के अनुसार आरोपी बदमाश शेहजाद रामपुर के थाना गंज इलाके में रहता है।बीती रात ज़िले में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था की इसी दौरान पुलिस से उसकी मुठभेड़ हो गई।गिरफ्तार शेहजाद ने बताया कि मैने बरेली पुलिस समझकर फायर किया था।लेकिन बाद में पता चला कि यह तो अपने ज़िले की पुलिस है।एडिशनल एसपी अरुण कुमार ने बताया कि कोतवाली सिविल लाइन पुलिस को गोपनीय सूचना मिली थी कि एक बदमाश कहीं बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है।तभी पुलिस टीम ने बदमाश शेहजाद को गिरफ्तार करने के लिए घेराबंदी की।इस पर बदमाश शेहजाद ने पुलिस टीम पर फायर कर दिया।तभी बदमाश फायर मिस हो गया।तभी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Published on:
08 Nov 2018 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
