
मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आजकल सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल हो रहा है। इसमें नीचे यूपी पुलिस (UP Police) लिखा हुआ है। मैसेज वायरल होने के बाद यूपी पुलिस ने इसका खंडन किया है। मुरादाबाद पुलिस (Moradabad Police), बुलंदशहर (Bulandshahr) पुलिस समेत राज्य की कई जनपदों की पुलिस ने अपने ट्विटर (Twitter) अकाउंट पर इस मैसेज की सच्चाई बताई है।
एक-दूसरे से पूछ रहे हैं लोग
सोशल मीडिया पर एक मैसेज जमकर वायरल हो रहा है। लोग इसके बारे एक-दूसरे से पूछ रहे हैं। इसमें लिखा हुआ है, अगर आपके घर कुछ लड़के-लड़कियां आते हैं। वे कहते हैं कि वे मंडिकल के स्टूडेंट्स हैं और शुगर या बीपी या कोई अन्य ब्लड टेस्ट फ्री में करने को बोलते हैं तो आप तुरंत पुलिस को फोन करें। वे आतंकवादी संगठन के लोग हैं। उसके इंजेक्शन में एड्स का वायरस है जो वो ब्लड लेने के बहाने आपके शरीर में डाल देंगे। किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने घर में न घुसने दें। मैसेज के नीचे लिखा है जनहित में जारी, यूपी पुलिस। इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।
मैसेज शेयर नहीं करने की अपील की
मुरादाबाद पुलिस समेत कई जनपदों की पुलिस ने इसकी सच्चाई अपने ट्विटर अकाउंट पर बताई है। पुलिस के अनुसार, यह मैसेज फर्जी है। कुछ फेसबुक/ट्विटर/व्हाट्सऐप ग्रुप में इस प्रकार का भ्रामक मैसेज प्रसारित किया जा रहा है, जो पूर्णतया असत्य है। पुलिस ने इस तरह के मैसेज शेयर नहीं करने की अपील की।
Updated on:
06 Nov 2019 11:36 am
Published on:
06 Nov 2019 11:35 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
