9 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

UP Rain Alert: यूपी में मॉनसून की दस्तक, 44 जिलों में बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट, अगले 2-3 दिनों में तापमान गिरावट

UP Rain Alert: यूपी में मॉनसून ने सोनभद्र से दस्तक दे दी है, जिसके बाद मुरादाबाद सहित 44 जिलों में आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।

UP Rain Alert news today in hindi
UP Rain Alert: यूपी में मॉनसून की दस्तक | Image Source - Social Media

UP Rain Alert news today in hindi: उत्तर प्रदेश में मॉनसून की आधिकारिक दस्तक बुधवार को सोनभद्र जिले से हो चुकी है। इसके साथ ही राज्य के मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिल रहा है। गुरुवार को राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हुई, जिससे लोगों को उमस और गर्मी से बड़ी राहत मिली।

44 जिलों में अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने यूपी के 44 जिलों में तेज़ आंधी, बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। जिन जिलों में अलर्ट है, उनमें शामिल हैं:

मुरादाबाद, अमरोहा, संभल, रामपुर, बिजनौर, औरैया, लखनऊ, बाराबंकी, कन्नौज, हरदोई, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, जौनपुर, प्रतापगढ़, महोबा, बांदा, कौशांबी, हमीरपुर, फतेहपुर, रायबरेली, अमेठी, ललितपुर, झांसी, आगरा, फ़िरोज़ाबाद, मैनपुरी, आजमगढ़, सुल्तानपुर, अंबेडकर नगर, देवरिया, अयोध्या, गोरखपुर, संत कबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, फर्रुखाबाद, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और शाहजहांपुर।

लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों में झमाझम बारिश

राजधानी लखनऊ में गुरुवार को दोपहर से ही बारिश शुरू हो गई। कई इलाकों में तेज़ बारिश देखी गई, जिससे तापमान में गिरावट आई और मौसम सुहावना हो गया। मॉनसून की यह शुरुआत समय से पहले मानी जा रही है, जिससे बाराबंकी, कानपुर, और लखनऊ जैसे जिलों में पहले ही वर्षा हो चुकी है।

तापमान में गिरावट और बारिश का सिलसिला जारी रहेगा

अमौसी स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम मॉनसून उत्तर भारत के कई हिस्सों में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। गुरुवार को यह गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, झारखंड और बिहार के कुछ हिस्सों में भी सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 2 से 3 दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना जताई है। साथ ही भारी से बहुत भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की गई है।

सावधानी बरतने की अपील

मौसम विभाग ने लोगों से अपील की है कि खराब मौसम के दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें और बिजली गिरने की आशंका के चलते खुले में न जाएं। किसानों और ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वालों को विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।