13 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Rain: यूपी में दो दिन बारिश का अलर्ट, फिर शुरू होगी हाड़ कंपाने वाली सर्दी, जानें वेदर अपडेट्स

UP Rain Today: मौसम विभाग के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के चक्रवातों के कारण नमी आने लगी है। इससे बादल बनेंगे और उत्‍तर प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Rain alert for two days in UP

UP Rain: यूपी में दो दिन बारिश का अलर्ट..

UP Rain Updates: कोहरा और धुंध की चादर से उत्तर प्रदेश के कई जिले ढक गए हैं। घने बादलों की परत के कारण दिन का पारा तो गिरा लेकिन रात के तापमान में भी कमी नहीं आई है। सीजन में पहली बार ठिठुरन और गलन का अहसास हुआ है। मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, रामपुर और संभल जिलों में शीतलहर चलने से लोग बेहाल हैं।

चल सकती हैं बर्फीली हवाएं

30 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी और अरब सागर के चक्रवातों के कारण नमी आने लगी हैं। इससे बादल बनेंगे और प्रदेश के कुछ जिलों में बारिश होगी। कहीं-कहीं बूंदाबांदी तक बदलाव सीमित रहेंगे। मौसम विशेषज्ञ का कहना है कि एक पश्चिमी विक्षोभ और आ गया है। प्रदेश में कोहरा और धुंध अगले 24 से 48 घंटे रहेगी। दो दिन बाद मौसम खुलते ही तेज बर्फीली हवाएं चल सकती हैं। इससे सर्दी ओर बढ़ सकती है।