13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Rain Alert: भीषण गर्मी के बीच बदलेगा मौसम, यूपी के इन जिलों में बारिश की चेतावनी

UP Rain Alert: 27 से 30 अप्रैल के बीच पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

2 min read
Google source verification
UP Rain Alert Tomorrow

UP Rain Alert: भीषण गर्मी के बीच बदलेगा मौसम..

UP Rain Alert News: उत्तर प्रदेश में गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है, जहां कई जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया है। मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के कारण 27 से 30 अप्रैल के बीच गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है, जिससे तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को राहत मिलेगी।

मुरादाबाद मंडल में राहत की उम्मीद

मुरादाबाद मंडल समेत पूरे प्रदेश में गर्मी का कहर जारी है। रविवार को मुरादाबाद में अधिकतम तापमान 42.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, वहीं रामपुर और संभल में तापमान 44.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री रिकार्ड किया गया। हालांकि, रविवार से मुरादाबाद मंडल में तापमान में थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है।

पश्चिमी विक्षोभ से मौसम में बदलाव, बारिश की संभावना

मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के असर से रविवार से मौसम में बदलाव आ सकता है। 27 से 30 अप्रैल के बीच प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाओं और बूंदाबांदी की संभावना है। इससे तात्कालिक तौर पर तापमान में गिरावट आएगी और लोगों को लू के थपेड़ों से राहत मिलेगी।

27 अप्रैल से 1 मई तक मौसम में बदलाव

मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 27 अप्रैल से 1 मई तक प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इस दौरान 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं।

कहां रहेगा कितना तापमान

लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्ज़ापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती और कुशीनगर में तापमान 40 से 50 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।

मौसम को लेकर अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे गर्मी के कारण लू और हीट स्ट्रोक से बचने के लिए सावधानी बरतें। तेज धूप में बाहर निकलने से बचें और शरीर में तरल पदार्थों का सेवन करें।