12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रोडवेज को घाटे से निकालने के लिए बनाया गया नया प्लान, जानिए कैसे पूरा होगा घाटा

मुख्य बातें घाटे से उबारने के लिए बनाया नया प्लान महज 25 यात्रियों पर भी रवाना होगी बस छोटे रूट के बढ़ाए जाएंगे फेरे

2 min read
Google source verification
up_roadways.jpg

मुरादाबाद: बीते कांवड़ मेले के चलते रोडवेज को रूट डायवर्जन के चलते अच्छा खासा राजस्व का नुकसान उठाना पड़ा था। जिससे उबरने के लिए विशेष कार्ययोजना तैयार की गयी है। इसमें अब कम यात्रियों में भी बस चलाने के साथ ही छोटे रूट पर बसों की संख्या बढ़ाई जायेगी। क्षेत्रीय प्रबंधक एस के शर्मा ने बताया कि घाटा कम करने के लिए कम यात्रियों में बसें चलाने के साथ ही खराब बसों की मरम्मत पर जोर दिया जा रहा है।

चारा काटने गये युवक की अचानक परिवार को सुनाई दी चीख, जाकर देखा तो उड़ गये होश

इस वजह से हुआ था घाटा

यहां बता दें कि कांवड़ यात्रा के चलते सप्ताह में तीन दिन तक रूट डायवर्जन रहता है। जिससे या बसें बदले हुए मार्ग से चलती हैं या फिर यात्री न होने की वजह से नहीं चलती हैं। जिससे राजस्व की अच्छी खासी हानि होती है। फिर इस सीजन में वैसे भी यात्री कम होते हैं। यात्रियों की संख्या कम होने से 30 फीसद बसें अड्डे से बाहर नहीं निकल पाती हैं। मुरादाबाद व पीतल नगरी डिपो के पास ढाई सौ से अधिक बसें है। इनमें से इस समय प्रतिदिन 175 से कम बसें ही चल रही हैं। इस दौरान रोडवेज प्रबंधन की हालत यह हो जाती है कि कर्मचारियों को वेतन देने लायक रुपये नहीं आते हैं।

पति ने पत्नी के साथ की ऐसी हरकत और फिर दे दिया तीन तलाक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

इतने यात्री पर भी चलेगी बस

इससे निजात के लिए प्रबन्धन ने कम से कम 25 यात्रियों के होने पर भी बस चलाने को कहा है। इसके साथ ही अब पड़ोसी जनपद में चंदोसी में गणेश मेला लगता है। जिसमें बड़ी संख्या में यात्री जाते हैं। लिहाजा अब वहां के फेरे बढ़ाये जाएंगे ताकि नुकसान कम किया जा सके।

अखिलेश यादव वेस्ट यूपी में खेल सकते हैं जाट और गुर्जर कार्ड, कर ली ये बड़ी तैयारी

ऐसे कम करेंगे घाटा

रोडवेज प्रबंधन ने घाटे से बचने और आय बढ़ाने के लिए विशेष आदेश जारी किया है। इसमें कहा है कि शुरू होने वाले स्थान पर बस में कम से कम 25 यात्री हों। इससे कम यात्री होने पर यात्रियों को दूसरी बस में सवार कराकर गंतव्य के लिए भेजें।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग