26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Rojgar Mela 2023: मुरादाबाद में इस दिन लगेगा रोजगार मेला, 150 कैंडिडेट्स को मिलेगी नौकरी, इन ट्रेडों के बच्चों को मिलेगा रोजगार, जानें शेड्यूल

Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद में रोजगार मेला लगने जा रहा है। जिसमें शिक्षित बेरोजगार अपनी किस्मत आजमा सकते हैं और रोजगार पा सकते हैं। 22 अगस्त को रोजगार मेला लगाया जाएगा। जिसमें लगभग 1 दर्जन से अधिक ट्रेड के बच्चों को रोजगार मिलने का अवसर प्रदान होगा।

2 min read
Google source verification
news1-image_4.jpg

UP Rojgar Mela 2023: जिन युवाओं ने आईटीआई की है और वह रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं। उनके लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। यूपी के मुरादाबाद में रोजगार मेला लगने जा रहा है। जिसमें वह अपनी किस्मत आजमा सकते हैं और रोजगार पा सकते हैं। 22 अगस्त को रोजगार मेला लगाया जाएगा।

रोजगार मेला में इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, दाना ग्रैजियाना, नोएडा टाटा मोटर्स लिमिटेड, पंतनगर उत्तराखंड की कंपनी द्वारा युवाओं का सिलेक्शन किया जाएगा। जिसमें लगभग 1 दर्जन से अधिक ट्रेड के बच्चों को रोजगार मिलने का अवसर प्रदान होगा। इसके लिए गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज मुरादाबाद में 10:30 बजे इंटरव्यू किया जाएगा।

शिक्षित बेरोजगारों के लिए लगेगा रोजगार मेला
प्लेसमेंट प्रभारी अमरपाल सिंह ने बताया कि 22 अगस्त को रोजगार मेला लगेगा। जो क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय और आईटीआई मुरादाबाद दोनों के संयुक्त रूप से लगेगा। इस रोजगार मेले में आईटीआई पास आउट 2020, 21, 22 और 23 ईयर वाले लोग नौकरी पा सकते हैं। इसके साथ ही उनकी उम्र 18 से 25 साल होना जरूरी है। इसके साथ ही वह हाई स्कूल, इंटर की मार्कशीट के साथ आईटीआई के दस्तावेज साथ लेकर जाएं।

150 कैंडिडेट्स की है डिमांड
यह सभी चीजें पूरी होने वाला छात्र या छात्रा मुरादाबाद के गवर्नमेंट आईटीआई कॉलेज में 10:30 बजे पहुंचकर इंटरव्यू दे सकता है। जिसके आधार पर उसे नौकरी दी जाएगी। इसमें वर्ल्ड लेवल की कंपनी है जो गाड़ियों के पार्ट्स बनाती है। वह मैकेनिकल में सारी ट्रेड के बच्चों को लेकर जाएगी। एक कंपनी में टाटा मोटर्स जो पंतनगर से है। उसमें भी बच्चो का सिलेक्शन होगा। कंपनी की डिमांड लगभग 150 कैंडिडेट्स की है और हमारा लक्ष्य है कि ज्यादा से ज्यादा कैंडिडेट्स को रोजगार दिलाया जाए।

इन ट्रेडों के बच्चों को मिलेगा रोजगार
रोजगार मेले में इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स, मकैनिक, फिटर, टर्नर, मैकेनिस्ट डीजल ट्रैक्टर मशीन, मोटर मैकेनिक व्हीकल, पेंटर, जनरल वेल्डर, वायरमैन सहित आदि ट्रेड के कैंडिडेट्स को रोजगार का अवसर मिलेगा।