
UP Weather: यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट जारी, मौसम विभाग के अनुमान से बढ़ी चिंता
UP Weather Update in Hindi: यूपी के कई जिलों में आज भी बारिश के साथ तेज आंधी की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में आज हल्की से मध्यम और भारी बारिश की संभावना जताई गई है। प्रदेश के लगभग 45 जिलों में आज बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने ऐसे में ज्यादा बारिश के दौरान सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है। बारिश का यह दौर गुरुवार के साथ-साथ शुक्रवार को भी जारी रहेगा।
यूपी में पिछले हफ्ते आफत की बारिश हुई थी जिससे कई शहरों में जलभराव के साथ पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया था। अब अगले दो दिन भी मौसम को लेकर ध्यान रखना होगा। मौसम विभाग ने 45 से ज्यादा जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है। प्रयागराज, वाराणसी, आजमगढ़, गाजीपुर, गोरखपुर, गोंडा, सीतापुर से लेकर पीलीभीत, बरेली, मुरादाबाद, बिजनौर तक मौसम खराब रहने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के बाकी जिलों में मौसम पूरे दिन सामान्य रहेगा। वेस्ट यूपी में पूरे दिन साफ मौसम रहने की संभावना है और कई जगहों पर तापमान में थोड़ी वृद्धि देखी जा सकती है। झांसी, महोबा, हमीरपुर, जालौन से लेकर सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ , बागपत तक मौसम साफ रहने के आसार हैं।
तो वहीं जिन जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया है। उन जिलों में लोगों से अपील की है कि बारिश के समय सुरक्षित स्थान पर ही रहें और तेज आंधी और बिजली चमकने के वक्त किसी सुरक्षित स्थान पर रुकें।
Published on:
21 Sept 2023 06:45 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
