
UP Weather: यूपी का मौसम लेगा यू-टर्न..
UP Weather Update Today: उत्तर प्रदेश का मौसम और बदलने लगा है और तापमान में वृद्धि देखने को मिल रही है। प्रदेश के अधिकतम जिलों का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री बना हुआ है। पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश में ठंड और बारिश देखने को मिल रही थी, लेकिन अब तापमान में हुई वृद्धि की वजह से गर्मी महसूस हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक 10 फरवरी तक कुछ स्थानों पर बूंदाबांदी हो सकती है।
मौसम विभाग का कहना है कि 10 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ पश्चिम प्रदेश को प्रभावित करेगा। कहीं-कहीं बहुत हल्की बारिश होने की संभावना है। देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं छिछला से मध्यम कोहरा होने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक होली से पहले हल्की सर्दी लौटने की उम्मीद है।
6 फरवरी को सुबह और शाम के समय पश्चिम और पूर्वी यूपी में हल्का कोहरा छाने की संभावना जताई गई है। 9 और 10 फरवरी को मौसम शुष्क रहेगा और दोनों ही हिस्से में हल्के कोहरे का असर देखने को मिलेगा। 6 से लेकर 10 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के मौसम में बारिश की संभावना है।
Published on:
05 Feb 2025 10:00 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
