
UP Rain Alert: मुरादाबाद, रामपुर समेत यूपी के कई हिस्सों में बारिश..
UP Rain Updates: यूपी में सर्द हवाओं के बीच बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 32 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान कई जिलों में तेज हवाओं के साथ ओले भी गिर सकते हैं। अमरोहा, संभल, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर समेत यूपी के कई हिस्सों में बारिश के आसार हैं। गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है।
यूपी की सुबहें कोहरे में लिपटी रह रही हैं। जनवरी के दूसरे सप्ताह में भी सर्द लहर बनी हुई है। बर्फीली हवाओं ने सर्दी बढ़ा दी है। रात में आसमान साफ होने के चलते न्यूनतम तापमान में गिरावट बनी रही। तेज धूप ने दोपहर बाद मामूली राहत दी। हवा की दिशा उत्तर पश्चिमी से उत्तर पूर्वी हो जाने के बाद बादलों की आवाजाही भी शुरू हो जाएगी। रविवार से मौसम बदल सकता है। मौसम विभाग ने रविवार से बारिश और ओलावृष्टि की संभावना जताई है।
बता दें कि पहाड़ों पर बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में बारिश के बीच सर्दी कंपकंपी छुड़ा रही है। अधिकतम तापमान 16.6 डिग्री व रात का न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। अभी ठंड से राहत के आसार नहीं हैं। 12-13 जनवरी के मध्य हल्के से मध्यम बादल छाए रहेंगे। इसके साथ ही हवाओ एवं ओलावृष्टि के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है।
संबंधित विषय:
Published on:
11 Jan 2025 08:29 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
