
IMD Weather Latest Update
IMD Weather Update: मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार को ताजा मौसम अपडेट जारी करते हुए बताया कि आज दिन भर प्रदेश के अलग अलग हिस्सों में काले बादल छाए रहेंगे। और साथ ही मौसम सुहाना बना रहेगा। आज यूपी के मेरठ, गाजियाबाद, मुरादाबाद समेत 26 जिलों में हल्की-फुलकी बारिश होने की संभावना है। इसको लेकर इन जिलों में मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। साथ ही कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की भी संभावना है।
उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र शुरू हो गया है
ज्योतिषाचार्य विष्णु राजौरिया के अनुसार 14 अगस्त से उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र शुरू हो गया है, जिसमें प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, 31 अगस्त से पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र आएगा, जिसमें हल्की हल्की बारिश हो सकती है। कुछ दिनों का अंतराल भी देखने को मिल सकता है। मसूयम विभाग ने भी कुछ इसी तरह की संभावना जताई है। प्रदेश में अब बारिश रुक रुककर होने की संभावना है। फिलहाल, आज यानी मंगलवार को यूपी के मुजफ्फरनगर, श्रावस्ती, बागपत, संतकबीर नगर, मेरठ, गौतमबुद्घनगर, बुलंदशहर, अमरोहा, कुशीनगर, मुरादाबाद, बिजनौर, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, लखीमपुर खीरी, बहराइच, पीलीभीत, सीतापुर, गोंडा, बस्ती, गाजियाबाद, महाराजगंज, गोरखपुर, महाराजगंज, सहारनपुर, सिद्घार्थनगर और आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश होने की आशंका है।
Published on:
15 Aug 2023 10:08 am
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
