24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उत्तर प्रदेश का कुख्यात शाहरुख छिपा था राजस्थान में, एसटीएफ ने दबोचा

कुख्यात डकैत शाहरुख पुत्र लियाकत अली यूपी के मुरादाबाद जिले के मैनाठेर का रहने वाला है, और बेहद खतरनाक गैंग चलाता था। उसकी तलाश में कई राज्यों की पुलिस काफी समय से लगी हुई थी।

2 min read
Google source verification
uttarakhand_stf_arrested_dacoit_shahrukh_from_rajasthan.png

दिनदहाड़े तमंचे की नोक पर घटना को अंजाम देने वाला यूपी का कुख्यात डकैत शाहरुख आखिरकार पुलिस की पकड़ में आ ही गया। उत्तराखंड एसटीएफ ने उसे राजस्थान के टोंक से गिरफ्तार किया है। डकैत पर 25 हजार का इनाम घोषित था। जबकि उसके चार अन्य साथियों को एसटीएफ पहले ही पकड़ चुकी है। शाहरुख ही अपने गैंग का सरगना है। बताया जाता है कि साल 2018 में हरिद्वार के कनखल और कलियर में अपने गिरोह के साथ डकैती की बड़ी घटना को अंजाम देने के बाद से वो फरार चल रहा था। अब शाहरुख के गिरफ्तार होने के बाद उसकी गैंग के सभी सदस्य सलाखों के पीछे पहुंच चुके हैं।

यह भी पढ़े - पेट्रोल-डीजल के दाम में राहत मिली या बढ़ गए दाम, जानें अपने शहर में आज के भाव

मुरादाबाद जिले का रहने वाला है शाहरुख

बता दें कि कुख्यात डकैत शाहरुख पुत्र लियाकत अली यूपी के मुरादाबाद जिले के मैनाठेर का रहने वाला है, और बेहद खतरनाक गैंग चलाता था। उसकी तलाश में कई राज्यों की पुलिस काफी समय से लगी हुई थी। उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक, शाहरुख उत्तर भारत के कई राज्यों में अपने गिरोह के साथ डकैती जैसे कई संगीन वारदातों को अंजाम दे चुका है। यही वजह है कि मास्टरमाइंड शाहरुख को कई राज्यों की पुलिस लंबे समय से तलाश रही थी। जिसके बाद अब जाकर पुलिस को ये कामयाबी हाथ लगी है।

कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई जारी

गौरतलब है कि डकैत शाहरुख पर हरिद्वार के थाना कनखल थाना में शाहरुख के खिलाफ IPC की धारा 395 और थाना कलियर में धारा 395/397 में केस दर्ज हैं। वहीं, सटीक सूचना के आधार पर उत्तराखंड एसटीएफ की टीम ने राजस्थान पुलिस से संपर्क साधकर टोंक इलाके में घेराबंदी कर मुख्य सरगना शाहरुख को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार करने वाली टीम में दरोगा उमेश कुमार, सिपाही संजय कुमार, अनूप भाटी, वीरेंद्र नौटियाल, कैलाश नयाल शामिल थे। फिलहाल उसको ट्रांजिट रिमांड पर हरिद्वार लाकर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई जारी है।

यह भी पढ़े - ताजनगरी में रेलवे उठाने जा रहा बड़ा कदम, अब गलती की तो पड़ेगा पछताना

गिरोह के पहले पकड़े गए बदमाश

मूंगी उर्फ आरिज उर्फ आरिश उर्फ श्यामबाबू निवासी भोजपुर थाना पीपलसाना मुरादाबाद, सैफ अली उर्फ गजनी उर्फ आफताब निवासी जाफरपुर थाना मैनाठोर मुरादाबाद, आजाद निवासी जाफरपुर थाना मैनाठोर मुरादाबाद और फाल्ला निवासी जाफरपुर थाना मैनाठोर मुरादाबाद।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग