
मुरादाबाद। जनपद के मझोला थाना क्षेत्र में रविवार को उस समय हड़कंप मच गया जब एसओजी में तैनात एक सिपाही का शव सड़क पर पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास रखे बैग की तलाशी ली तो मृतक की पहचान एसओजी में तैनात सिपाही आयुष भट्ट के रुप में हुई। एसओजी सिपाही की गोली मारकर हत्या की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारियों में हड़कम्प मच गया और मौके पर फोरेंसिक साइंस की टीम को भेजकर जांच शुरू कराई गई है।
वीडियो के लिए क्लिक करें
https://youtu.be/1HNT2hU608w
मूल रूप से उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले आयुष भट्ट मझोला थाना क्षेत्र के रामतलैया में किराए के कमरे में रह रहे थे। कल शाम आखिरी बार अपनी टीम के साथियों से उनकी मुलाकात हुई थी जिसके बाद उनकी कोई जानकारी किसी के पास नहीं थी। रविवार सुबह पुलिस को शव के पास मिले बैग से बरामद आईकार्ड के आधार पर सिपाही की पहचान हुई। पुलिस को शव के पास से एक बैग मृतक सिपाही का पर्स ओर एक सुसाइड नोट भी मिला है। लेकिन सिपाही की सर्विस रिवाल्वर मौके पर नहीं मिली जिसके बाद पुलिस हत्या की धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की बात कह रही है।
पुलिस ने मृतक सिपाही के परिजनों को भी मामले की जानकारी दे दी है और देर शाम तक मृतक के परिजनों के मुरादाबाद पहुंचने की संभावना है। पुलिस स्थानीय लोगों, एसओजी टीम के सदस्यों और परिजनों से पूछताछ के बाद ही स्थिति साफ होने का दावा कर रही है। जिस जगह पुलिस को आयुष का शव मिला है उसके पास ही एक मोबाइल फोन जली हालत में मिला है जिसको जांच के लिए कब्जे में लिया गया है। एसएसपी डॉ प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि मृतक क्राइम ब्रांच में तैनात था। मामले की जांच की जा रही है। साथ ही हत्या का मामला दर्ज किया जा रहा है। यहां बता दें कि सिपाही की हत्या की सूचना पर डीआईजी के साथ ही एडीजी भी पहुंच रहे हैं।
Published on:
03 Dec 2017 04:59 pm

बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
