18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ग्रामीणों ने देखा इंसानी जानवर, कहीं ये एलियन तो नहीं!

जानवरों के हमलों से ग्रामीणों में फैली दहशत

3 min read
Google source verification

image

Rajkumar Pal

Jul 22, 2016

ALIEN

ALIEN

मुरादाबाद /संभल। जनपद संभल के चंदौसी कोतवाली इलाके के ग्राम बुधनगर खांडवा में रात से कुछ अज्ञात जंगली जानवरों ने अपना कहर बरपाया हुआ है किसी का कहना है की ये भेड़िया है तो किसी का कहना है ये जानवर बिलकुल इंसान की तरह है। ये जानवर चार पैरों पर भी चलते हैं और दो पैरों पर भी चलते हैं। वहीं ग्रामीणों का कहना है की पहले कभी ऐसे जानवरों को नहीं देखा गया है, इन जानवरों का इतना आतंक है की पूरे गांव के लोग इन दो दिनों से सोए नहीं है।

घरों में कैद हुए ग्रामीण


ग्रामीण डर की वजह से अपने घरों में ताले डाल कर घरों में कैद होने को मजबूर हैं। पिछले दो दिनों से गांव के बच्चे स्कूल तक नहीं गए हैं। पूरे गांव के लोग अपने बच्चों और घरों की महिलाओ की देख भाल के लिए अपने हाथों में डंडे लेकर पूरी रात और दिन में गस्त करने को मजबूर हैं। गांव में महिलाओं और बच्चों को गांव के प्रधान द्वारा हिदायत दी गयी है कि अकेले घर से न निकले। दो दिन बीत जाने के बाद भी वन विभाग ने ग्रामीणों की कोई सुध नहीं ली है। ग्रामीणों का कहना है कई बार फोन किए गए हैं पर अभी तक वन विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी नहीं आया, जिसके कारण हम लोग दहशत में हैं।

किसी को नहीं पता कौन जानवर है ये

बुद्धनगर खंडवा गांव के रहने वाले 55 वर्षीय खूब सिंह अपने घर के बाहर 2 महीने की अपनी पोती के साथ बाहर हवा में लेते हुए थे तभी दो अज्ञात जंगली जानवर आ गए और खूब सिंह की पोती को वहां से उठा कर ले जाने लगे, जब खूब सिंह ने इन जानवरों का विरोध किया तो इन जानवरों ने खूब सिंह को बुरी तरह से घायल कर दिया और मौके से भाग गए। इस हमले में खूब सिंह के साथ-साथ उनकी दो महीने की पोती के भी शरीर भी कई चोटे आयी। वहीं कुछ देर के बाद ही गांव के हरिद्वारी सिंह अपने घर में लेटे हुए तभी इन जानवरों ने इन पर भी हमला कर दिया, जिसके बाद किसी तरह ग्रामीणों ने उन जानवरों से हरिद्वारी को किसी तरह बचाया और घायल अवस्था में डॉक्टर के पास ले गए साथ ही जानवरों ने गांव के दो अन्य युवकों पर भी हमला कर दिया।



गांव पर बरपा जानवरों का आतंक

पूरे गांव में इन जानवरों ने अपना आतंक बरपाया हुआ है। गांव में मानो रेड अलर्ट जारी हो गया हो तभी इस बात से अनजान सोमबती और उसकी 11 साल की बेटी विमला खेत पर चारा काटने के लिए गयी, तभी खेत पर काम करते समय इन जंगली जानवरों ने इन दोनों मां बेटी पर भी जानलेवा हमला कर दिया। जब इन जानवरों ने सोमबती की बेटी विमला पर हमला किया तो इसका विरोध करना सोमबती को महंगा पड़ गया। जंगली जानवरों ने सोमबती के चेहरे पर हमला कर दिया और पूरी नाक काट लिए। किसी तरह मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों मां बेटियों को जिन्दा बचाया, इस हमले में सोमबती की बेटी बिमला भी बुरी तरह घायल हो गयी।

जानवरों को पकड़ने के लिए बनी टीम


फिलहाल इन दोनों को भी एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस पीड़ित महिला का कहना है कि ये जानवर बिलकुल सरकटे की तरह था पर कोई भी ग्रामीण ये नहीं बता पा रहा है कि आखिर ये जानवर है कैसे? जो ग्रामीण की आफत का कारण बन गए हैं। कुछ ग्रामीणों का कहना है ये जानवर बिलकुल इंसानों की तरह कूद रहे हैं और इनके सर भी नहीं है। वहीं वन विभाग के डीएफओ का कहना है की इस पूरे मामले की पहले हमें जानकारी नहीं थी अब संज्ञान में आया है। हम इन जानवरों को पकड़ने के लिए अभी एक टीम भेज रहे हैं जल्द ही पता लगा लेंगे की ये जानवर कौन है। वन विभाग के अधिकारी का कहना है ये जंगली भेड़िया भी हो सकता है या लकड़बग्गा भी हो सकता है हम जल्द ही पता लगा लेंगे की ये है किया?

ये भी पढ़ें

image