
Moradabad News Today: अब इस मामले की सुनवाई 6 दिसंबर को होगी। वर्ष 2019 में लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद कटघर क्षेत्र के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में आयोजित सम्मान समारोह में रामपुर के पूर्व सांसद आजम खान, मुरादाबाद के सपा सांसद डॉ. एसटी हसन समेत अन्य सपा नेता शामिल हुए थे।
कटघर क्षेत्र के मुस्लिम डिग्री कॉलेज का है मामला
लोकसभा चुनाव 2019 का परिणाम आने के बाद कटघर क्षेत्र के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इसमें रामपुर के पूर्व सांसद आजम खान, मुरादाबाद के सांसद डॉ. एसटी हसन समेत अन्य सपा नेता शामिल हुए थे। आरोप है कि इस दौरान अभिनेत्री जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की गई थी।
आरोप है कि कार्यक्रम के दौरान अभिनेत्री जयाप्रदा पर अभद्र टिप्पणी की गई थी। इस मामले में रामपुर निवासी मुस्तफा हुसैन ने आजम खान, डॉ. एसटी हसन, अब्दुल्ला आजम, फिरोज खान, आयोजक मोहम्मद आरिफ, रामपुर के पूर्व चेयरमैन अजहर खान के खिलाफ केस दर्ज कराया गया था।
अब 6 दिसंबर को होगी सुनवाई
इस मामले की सुनवाई लघुवाद न्यायाधीश एमपी सिंह की अदालत में चल रही है। विशेष लोक अभियोजक मोहन लाल विश्नोई ने बताया कि मंगलवार को इस मामले में जयाप्रदा को अपने बयान दर्ज कराने थे लेकिन वह कोर्ट में पेश नहीं हुई। जयाप्रदा के वकील अभिषेक भटनागर ने उनकी तबीयत खराब होने की बात कहते हुए प्रार्थना पत्र अदालत में प्रस्तुत किया। जिसे अदालत ने खारिज करते हुए जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया। अब इस मामले में 6 दिसंबर को सुनवाई होगी।
Published on:
29 Nov 2023 09:26 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
