scriptWeather Alert: टूट गया रिकॉर्ड, अभी इतने दिन और होगी भारी बारिश, इन इलाकों में चेतावनी | Weather alert monsoon will be active next ten days | Patrika News

Weather Alert: टूट गया रिकॉर्ड, अभी इतने दिन और होगी भारी बारिश, इन इलाकों में चेतावनी

locationमुरादाबादPublished: Oct 01, 2019 11:25:14 am

Submitted by:

jai prakash

Highlights

मौसम विभाग के मुताबिक मानसून चक्र पूरा
लेट मानसून बढ़ा देगा ठंड
अभी दस दिन और बारिश की सम्भावना

मुरादाबाद: पूरे उत्तर भारत में कई इलाकों में मानसून (Monsoon) अभी भी सक्रिय है। जिस कारण अभी अगले दस दिन तक भारी बारिश (Heavy Rain) का अनुमान जताया जा रहा है। मौसम विभाग (Weather Department) के मुताबिक 30 सिंतबर तक की बारिश ही मानसून(Monsoon) में रिकॉर्ड की जायेगी। लेकिन अभी कई इलाकों में मानसून सक्रिय है जिसे लेट मानसून(Late Monsoon) कह सकते हैं। इसलिए इस बार करीब 40 दिन लेट मानसून विदा हो रहा है। चूंकि बारिश लगातार बनी हुई है और सुबह शाम का तापमान (Tempreture) लगातार गिर रहा है। लिहाजा ठंड (Winter) भी इस बार जल्दी आएगी।

लाैटकर नहीं आएगा आज का दिन, मंगलवार आज बन रहे हैं 3-3 याेग, जानिए अपना राशिफल

इतनी हुई बारिश

मौसम विभाग (Weather Department) के आंकड़ों की मानें तो इससे पहले 1961 और 2007 में मानसून सितम्बर लास्ट तक था और अक्टूबर शुरुआत में विदा हुआ था। इसका बड़ा कारण जलवायु परिवर्तन (Climate change) माना जा रहा है। मीडिया को जारी बयान में मौसम विभाग के निदेशक एम. महापात्र के मुताबिक मानसून के चार महीने पूरे हो चुके हैं। इसलिए अब जो बारिश होगी वो मानसून में दर्ज नहीं होगी। इस बार सामान्य से 110 फीसदी बारिश हुई।

रामपुर एसपी की बनाई SIT की ओर से तैयार सवालों को देखकर आजम खान के उड़े होश

इन इलाकों में बारिश की सम्भावना

उधर अक्टूबर की शुरुआत के साथ ही मुरादाबाद और आसपास के इलाकों में बादल सक्रिय हैं। मंगलवार, बुधवार और गुरूवार को बारिश की सम्भावना है। इसके साथ ही वेस्ट यूपी में जोरदार बारिश ठंड (Winter) जल्दी ला सकती है। स्थानीय मौसम प्रभारी निसार अहमद के मुताबिक अभी दो सप्ताह में बारिश की पूरी सम्भावना है। लिहाजा इस कारण हवा में ठंडक तो बढ़ी है और ये बारिश ठंड बढ़ा देगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो