
स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर लौटी दिव्यांशी सैनी का स्वागत करते परिजन
Amroha News: स्टेट बॉक्सिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर लौटी शहर की होनहार खिलाड़ी दिव्यांशी सैनी का शुक्रवार को बंबूगढ़ चौराहे पर स्वागत किया गया। मौजूद लोगों ने दिव्यांशी की उपलब्धि पर बधाई दी। अमरोहा बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव व कोच निर्भय विश्नोई ने बताया कि मुरादाबाद मंडल की टीम से राज्य स्तर पर दिव्यांशी सैनी ने गोल्ड मेडल जीत कर जिले का नाम रोशन किया है। दिव्यांशी ने दूसरी बार स्वर्ण पदक जीता है।
बॉक्सिंग एसोसिएशन के महासचिव और कोच निर्भय विश्नोई ने बताया कि मुरादाबाद मंडल की टीम से राज्य स्तर पर दिव्यांशी सैनी ने गोल्ड जीत कर जिले का नाम रोशन किया। अमरोहा स्पोर्ट्स एकेडमी के खिलाड़ियों ने दिव्यांशी का जोरदार स्वागत किया। निर्भय विश्नोई ने बताया कि अमरोहा स्पोर्ट्स एकेडमी की खिलाड़ी दिव्यांशी ने दूसरी बार स्वर्ण पदक जीता है।
ट्रेनर मनीष सैनी ने बताया कि दिव्यांशी बेहद होनहार खिलाड़ी है। उम्मीद है कि वह एक दिन विश्व चैंपियनशिप में भी देश का प्रतिनिधित्व करेगी। दिव्यांशी की माता एवं भाजपा नेत्री विनीता सैनी ने सभी का आभार जताया। इस दौरान समाजसेवी हरि सिंह मौर्य, डा.जगत सिंह सैनी, पूरन सिंह सैनी, कृष्ण कुमार जाटव, शिवम सैनी, उषा शर्मा, अर्चना ओलक, आशा आर्या, कोशिंदर सिंह, मिथिलेश सैनी, संतोष गुर्जर, गीता रानी, मुकेश जाटव, शुभम जैन आदि मौजूद रहे।
Updated on:
19 Aug 2023 12:53 pm
Published on:
19 Aug 2023 12:52 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
