28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौसम में दिखने लगा ये बदलाव, गुलाबी सर्दी देने वाली है दस्तक, यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

UP Weather: एक अक्टूबर से तीन अक्टूबर तक यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश देखने को मिलेगी। वहीं पूर्वी यूपी के भी कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान है। इस वजह से माना जा रहा कि सर्दी दस्तक देने वाली है।

2 min read
Google source verification
Winter is about to knock rain alert in these districts of UP

यूपी में गुलाबी मौसम ने दी दस्तक

UP Weather Update: यूपी के मौसम में एक बार फिर बदलाव देखने को मिलेगा है। वातावरण में नमी की कमी के चलते मौसम शुष्क होने लगा है। हालांकि लोकल सिस्टम के चलते कहीं-कहीं बादलों की आवाजाही जारी रहेगी और बूंदाबांदी का दौर चल रहा है। आज 30 सितंबर को भी पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। जबकि पूर्वी यूपी में इस दौरान एक दो स्थानों पर गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार है।

यूपी के इन जिलों में बारिश के आसार
यूपी मौसम विभाग के मुताबिक आज शनिवार को पूर्वी यूपी में जौनपुर, प्रयागराज, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, वाराणसी, और सोनभद्र में एक या दो स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है, बाकी प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहेगा। 4 अक्टूबर तक पश्चिमी यूपी और पूर्वी यूपी में कहीं कहीं बौछार या हल्की बारिश की संभावना है। यूपी के सभी जिलों में न्यूनतम तापमान में आज से गिरावट दर्ज की जाएगी। तापमान के लगभग 22 से 23 डिग्री सेल्सियस तक जाने का भी पूर्वानुमान है।

यह भी पढ़ें:तेंदुए ने 9 साल के मासूम को मार डाला, रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना से पूरे गांव में छाया मातम

मौसम विभाग का पूर्वानुमान
यूपी मौसम विभाग के अनुसार आज शनिवार को पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा और पूर्वी यूपी में एक या दो स्थानों पर बारिश, गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। हालांकि कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है। प्रदेश में मौसम का ये सिलसिला रविवार तक जारी रहेगा। इसके बाद एक अक्टूबर से तीन अक्टूबर तक पश्चिमी यूपी के भी कुछ इलाकों में हल्की बौछारें देखने को मिलेगी। वहीं पूर्वी यूपी के भी कुछ हिस्सों में हल्की बारिश का अनुमान है।

चिलचिलाती धूप, गर्मी भरे मौसम के बाद अब गुलाबी मौसम ने दस्तक दे दी है। रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। जिससे रात का मौसम ठंडा पड़ने लगा है। हालांकि सर्दी का मौसम हेल्थी माना गया है। परंतु मौसम के करवट बदलने पर जरा सी लापरवाही सेहत के लिए खतरा बन सकती है। ऐसे में सावधानी बरतने से गुलाबी मौसम का आनंद उठाया जा सकता है।