26 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दारोगा की मार से हुआ गर्भपात, हथेली में भ्रूण लेकर पहुंची थाने, देखें VIDEO

पुलिस ने घर में घुसकर एक गर्भवती महिला को बर्बरतापूर्वक लात-घूसों से पीटा। इसके कारण महिला का गर्भपात हो गया।

2 min read
Google source verification
woman abortion after police brutally beaten her

संभल। नखासा थानाक्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आपकी रूह कांप जाएगी। दरअसल, एक महिला ने पुलिसकर्मी पर उसके घर में जबरन घुसकर उसके साथ बर्बरतापूर्वक मारपीट करने का आरोप लगाया है। महिला का यह भी आरोप है कि पुलिस की पिटाई से उसके गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत हो गई। यह है पूरा मामला...

वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें- https://youtu.be/V5ZTbBJ1hLk

घटना शाहपुर मिलक गांव का है। पीड़ित महिला ने सिरसी चौकी इंचार्ज कांत कुमार शर्मा पर आरोप लगाया है कि शनिवार की रात वे उसके घर पहुंचे। घर में घुसते ही कांत कुमार उसके साथ मारपीट करने लगे। महिला का आरोप है कि कांत कुमार ने लात-घूंसों से इतना मारा-पीटा की वो बुरी तरह घायल हो गई और उसका गर्भपता हो गया, जिसके कारण उसके पेट में तीन महीने के बच्चे की मौत हो गई। महिला का यह भी आरोप है कि रविवार को वो अपने पति के साथ थाने पहुंचकर आपबीती सुनाई। लेकिन, पुलिसकर्मी का नाम होने के कारण उसे थाने से भगा दिया गया। इसके बाद महिला अपने मृत बच्चे के शव को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, जहां पूरे मामले का खुलास हुआ। फिलहाल, जिला अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इधर, आरोपी दारोगा कांत कुमार का कहना है कि पीड़ित महिला के देवर पर गांव की एक लड़की को भगाने का आरोप है। इस संबंध में पुलिस उसके दरवाजे पर उसकी तलाश में गई। जब वो नहीं मिला तो हम वापस आ गए। इसके बाद क्या हुआ हमें कुछ मालूम नहीं है।

वीडियो देखने के यहां क्लिक करें-https://youtu.be/uf5iq6q97z0

https://youtu.be/uf5iq6q97z0
मेडिकल रिपोर्ट के बाद सामने आएगी सच्चाई

वहीं, इस मामले में सीओ गमलेश्वर विलटोरिया का कहना है, 'पुलिस महिल के देवर को पकड़ने उसके घर गई थी। हालांकि, डॉक्टरों ने बताया कि ये मारपीट का मामला नहीं लग रहा है। महिला का गर्भपता कैसे हुआ मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा। उनका कहना है कि अगर इस मामले में कोई भी पुलिसकर्मी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्वाई की जाएगी।