3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP Crime: तांत्रिकों के झांसे में आई महिला, लाखों के गहने ठगे, बेटे की जान का भय दिखाकर उतार लिए कुंडल और बालियां

UP Crime News: यूपी के मुरादाबाद में दो तांत्रिक युवकों ने बेटे की जान पर संकट बताकर एक महिला सफाई कर्मी से सोने के कुंडल और बालियां ठग लीं। मंत्र पढ़ने और जल लाने के बहाने महिला को भ्रमित कर आरोपी फरार हो गए।

2 min read
Google source verification
Woman fell prey to tantrik trap duped of jewellery worth lakhs in UP

UP Crime: तांत्रिकों के झांसे में आई महिला | AI Generated Image

Woman fell prey to tantrik trap in UP: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक महिला सफाई कर्मी से दो तांत्रिक युवकों ने बेटे पर संकट का डर दिखाकर लाखों रुपये के सोने के गहने ठग लिए। महिला को जब ठगी का एहसास हुआ तो वह रोने लगी। मौके पर भीड़ जुट गई और सूचना पर पुलिस भी पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की और महिला की तहरीर पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

बेटे की जान का संकट बताकर किया झांसे में

ठाकुरद्वारा के गांव रामनगर खागू वाला निवासी बबली पत्नी ऋषिपाल एक निजी अस्पताल में सफाई कर्मी है। दोपहर को जब वह ड्यूटी के लिए अस्पताल जा रही थी, तभी मुस्लिम इंटर कॉलेज के पास दो अजनबी युवक उसके पास आए। उन्होंने उससे कहा कि वह बहुत परेशान दिख रही है और उसके बेटे पर भारी संकट है। युवकों ने डराया कि अगर तुरंत इसका समाधान नहीं कराया गया तो बेटे की जान जा सकती है।

मंत्र पढ़ने के बहाने उतारे गहने

महिला घबरा गई और युवकों की बातों में आ गई। उन्होंने उसे एक सुनसान जगह पर ले जाकर कान में कुछ मंत्र पढ़े। इसके बाद महिला खुद को संभाल नहीं पाई और सुध-बुध खो बैठी। इसी दौरान युवकों ने उसके कानों से दो सोने के कुंडल और आठ बालियां उतार लीं। फिर उन्होंने महिला को एक बोतल दी और कहा कि उसमें कहीं से जल भर लाओ।

लौटने पर हो गया ठगी का एहसास

महिला जैसे ही जल लेने के लिए गई और कुछ देर बाद लौटी तो वहां से दोनों युवक और उसके गहने गायब थे। ठगी का एहसास होते ही वह रोने लगी। उसकी चीख-पुकार सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और महिला से पूछताछ की।

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस, आरोपी फरार

पुलिस ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। महिला ने थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दी है और कानूनी कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की तलाश की जा रही है।

पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं

गौरतलब है कि इससे पहले भी नगर व देहात क्षेत्रों से एक दर्जन से अधिक महिलाओं को इसी तरह तांत्रिकों ने निशाना बनाया है। लेकिन अब तक किसी भी मामले में ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है। ऐसे में ठगों के हौसले बुलंद हैं और महिलाएं लगातार इनके जाल में फंस रही हैं।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग