
प्रेमी के साथ रहने की जिद पर अड़ी महिला | Image Source - Social Media
Woman is adamant on staying with her lover in Moradabad: यूपी के मुरादाबाद में एक विवाहिता द्वारा पति को छोड़ प्रेमी के साथ रहने की जिद करने का मामला थाने तक पहुंच गया। अमरोहा की रहने वाली महिला मंगलवार दोपहर को अपने प्रेमी के साथ रहने की मांग लेकर पाकबड़ा थाने पहुंची और वहां जमकर हंगामा किया।
महिला ने पुलिस के सामने अपने पति पर मारपीट और प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए और पुलिस को शिकायत पत्र भी सौंपा। इसके बाद पुलिस ने महिला के पति और मायके पक्ष को थाने बुला लिया।
थाने में पहुंचे महिला के पति और मायके वालों ने उसे समझाने की बहुत कोशिश की, लेकिन महिला किसी की बात मानने को तैयार नहीं हुई। वह बार-बार यही कहती रही कि अब वह अपने प्रेमी के साथ ही रहना चाहती है।
बताया गया कि महिला की शादी सात साल पहले पाकबड़ा क्षेत्र के एक युवक से हुई थी। इस दंपती का एक पांच वर्षीय बेटा भी है। हालांकि, हाल ही में महिला का एक युवक से प्रेम-प्रसंग शुरू हो गया था, जो अमरोहा क्षेत्र का रहने वाला है। दोनों में फोन पर बातचीत होती थी और यही रिश्ता आगे बढ़ता चला गया।
करीब तीन घंटे तक चले इस हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद महिला के मायके वालों ने उसे काफी समझाया और आखिरकार वह उनके साथ जाने को तैयार हो गई। इसके बाद सभी लोग थाने से रवाना हुए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
Published on:
02 Jul 2025 08:35 pm
बड़ी खबरें
View Allमुरादाबाद
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
