16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सर्दी बढ़ने से गेहूं और सरसों की फसल की पैदावार में होगी बढ़ोतरी

Moradabad News: तेज ठंड पड़ती है तो रबी की सभी फसलों के उत्पादन में भारी बढ़ोतरी होगी। सबसे ज्यादा फायदा गेहूं और सरसों को होगा। यदि मौसम लगातार गर्म बना रहा तो उत्पादन में कमी भी सकती है।

less than 1 minute read
Google source verification
Moradabad Today News

Moradabad Today News: कार्तिक पूर्णिमा के स्नान के साथ ही सोमवार से मौसम में भी ठंडक नजर आने लगी है। शुक्रवार को पूरा दिन लोग ठंड की जद में नजर आए। वहीं सोमवार से अचानक ठंड बढ़ने से गेहूं और सरसों की बंपर पैदावार होने की संभावना है। यदि बीज के रोपण के दौरान दो या तीन दिन की बारिश होती है तो बीज के गलने व सड़ने की संभावना रहती है।

गेहूं की फसल को मिलेगा फायदा
सोमवार को मौसम में परिवर्तन होते ही ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। ठंड बढ़ने से बाकी फसलों को नुकसान हो सकता है, लेकिन गेहूं की फसल चमक उठती है। जिले में किसानों ने इस समय अपने खेतों में गन्ने का कटान करने के बाद गेहूं की फसल की बुआई भी शुरू कर दी है। जिला कृषि अधिकारी ऋतुषा तिवारी ने बताया कि सोमवार को पहली बार दिन में ठीक-ठाक ठंड रही है। ऐसे में गेहूं की फसल को इसका काफी फायदा मिलेगा।

यह भी पढ़ें:रामपुर के जंगल में मिला युवक का खून से लथपथ शव, मर्डर का अंदेशा

सर्दी का असर रबी की फसलों के लिए होगा लाभकारी
वर्तमान के दिनो में बढ़ रहा सर्दी का असर रबी फसलों के लिए लाभकारी साबित होगा। किसान इस बात का ध्यान जरूर रखे कि फसलों की सिंचाई में कोई कमी नहीं आने दे। वरना सर्दी का असर प्रतिकूल हो सकता है। रही बात शीतलहर असर एक सप्ताह से अधिक रहता है तो जीरा, ईसबगोल अरंडी की फसल पर प्रतिकूल असर देखने को मिल सकते है।


बड़ी खबरें

View All

मुरादाबाद

उत्तर प्रदेश

ट्रेंडिंग